
समाज में पुलिस की भूमिका विषय पर हुआ व्याख्यान ।
दिनांक 22.10.2024 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन ।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पुलिस झंडा दिवस का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर 2024 पुलिस स्मृति दिवस के प्रारंभ होकर से 31 अक्टूबर 2024 राष्ट्रीय एकता दिवस तक मनाया जाना है । इसी परिपेक्ष में दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को शासकीय नवीन कॉलेज बलरामपुर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का “पुलिस का समाज में भूमिका “ विषय पर सेमिनार और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर के 16 छात्र छात्रा के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया।

प्रतियोगिता को निष्पक्ष देने हेतु अध्यापिका अर्चना की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल का गठन कर शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य एवं अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलरामपुर रामानुजगंज के निर्देशानुसार रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन एवं निरीक्षक राजेंद्र यादव के द्वारा आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के द्वारा समाज में पुलिस की भूमिका, छवि, कार्य प्रणाली, असामाजिक तत्वों से आम जनों की रक्षा, बॉर्डर में तैनात होकर देश की सुरक्षा करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों से लड़ाई करना, यातायात ड्यूटी में यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश देना, कोरोना के समय में अपनी जान की बाजी लगाकर समाज की सुरक्षा करना इत्यादि बातों पर व्याख्यान दिया गया।

निरीक्षक राजेंद्र यादव के द्वारा उपस्थित बालक बालिकाओं को पोक्सो एक्ट एवं साइबर क्राइम के संबंध में स्थित जानकारी देते हुए समाज में होने वाले बालक बालिकाओं पर अपराध के नियंत्रण के उपाय बताते हुए गुड टच बेड टच की जानकारी हिंदी गई। साइबर क्राइम संबंधित वर्तमान में नए-नए पैटर्न से हो रहे साइबर फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई तथा समाज में सभी को इस संबंध में जानकारी देने के लिए बात बताई गई।

कार्यक्रम के अंत में वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम स्थान,1. भागवत सिंह- एमए अंतिम वर्ष, 2. हेमा गुप्ता- एमएससी अंतिम वर्ष द्वितीय स्थान एवं 3. आकाश कुमार मंडल-एम ए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई। उक्त संपूर्ण कार्यक्रम में श्री एन के देवांगन , प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय और उनके स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदन रहा ।