
कार्यक्रम के शुभारंभ सरस्वती वंदन,दीप प्रज्वलन
समाज के वरिष्ठजन डी के बोस आर एन चटर्जी देवाशीष नंदी बि आर घोष आदि द्वारा किया गया।
सामूहिक गीत प्रस्तुति
आकाश भरा सूर्य तारा प्रमिला गुप्ता, प्रतिमा पाल,
सीमा सेनगुप्ता, शिबानी चक्रवर्ती, मीनू दास,
मौसमी चक्रवर्ती, मौमिता चक्रवर्ती,
अपर्णा घोष,
मोनिका घोष,
सौरभ चक्रवर्ती,
देवाशीष नंदी
डॉ सुदीप्तो दत्ता ने दिया।
एकल गीत श्रावणी दत्ता,प्रतिमा पाल,
मौसमी चक्रवर्ती,
मौमिता चक्रवर्ती,
सूक्ति बिस्वास,
मल्लिका सरकार,
सौरभ चक्रवर्ती,
ने अपने मधुर स्वरों में समा बांधा।
कविता पाठ में
कु आयुषी,
श्रीमती नमिता घोष
मां आयुष ने श्रोताओं की वाह वाही लूटी।
नृत्य प्रदर्शन में
कु आयुषी और मास्टार आयुष,
कु देविका दास,
कु प्रिशा,कु पीहू,(गोपा दासगुप्ता द्वारा निर्देशित)
कु सुष्मिता,श्रीमती जयश्री भट्टाचार्य ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ सुमन दत्ता के साज सैक्सोफोन और श्री अनुराग भट्टाचार्य
कीबोर्ड में दो दो गीत प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।
हास्य नाटक
आप्पायन (खातिरदारी)
अतनु घोष एवं राजा दासगुप्ता
राजा दासगुप्ता
निर्देशित नाटक ने दर्शक श्रोताओ को हास्य मुखर कर दिया।
श्री रविन्द्र सिंह (पार्षद)ने बंगाली समाज के विजया सम्मिलन में सम्मिलित होकर सभा को संबोधित किए।
मंच संचालन श्रीमती मीनू दास एवं कार्यक्रम संचालन श्री देवाशीष नंदी के साथ श्री विलास दास संगीत मोइत्रा अशोक बोस,अशोक बासु,जीवन घोष(कोषाध्यक्ष),कल्याण दत्ता एवं सचिव जयंत कर्मकार रीता कर्मकार ने सहयोग किया।
धन्यवाद ज्ञापन श्री देवाशीष नंदी ने किया।
रात्रिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।