रामगढ़ में 200 फीट गहरी खाई से गिरी सात वर्षीय मासूम बालिका

उदयपुर सरगुजा । बंदरों के डर से गहरी खाई में जा गीरी 7 वर्षीय मासूम विदित हो कि परिवार के साथ रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित राम मंदिर दर्शन के लिए गई नव्या साहू पीता ,मिथलेश साहू ,प्रेमनगर रघुनाथ पुर की थी बालिका राम मंदिर दर्शन करने के बाद जानकी तालाब के पास घूमने गई थी

उसी वक्त बंदरों के हमले से डरी बालिका जैसे ही भागने लगी और पैर फिसलने से 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी और 200 फीट गिरने के बाद पेड़ में बच्ची जा अटकी उतनी ऊंचाई से गिरने पर बच्ची का बाया पैर टूट गया और शरीर में कुछ खरोच भी आई है,
रेस्क्यू कर बच्ची की बचाई गई जान
जैसे ही घटना घटी बात आग की तरह फैल गई और त्वरित
मौके पर जिला प्रशासन पुलिस टीम, वन विभाग की टीम, और समिति के सदस्यों के द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया तब तक रामगढ़ के बैगा अशोक कुमार वरकड़े, जिसने मोहलैन के रस्सी के सहारे किसी तरह बच्ची तक पहुंचा और बच्ची को अपने देख रेख रखा था उसके तुरंत बाद ही पुलिस और वन अमला रस्सा और चैन कुली ले कर मौके पर पहुंचे इसके बाद रेस्क्यू किया गया,

रेस्क्यू में ये रहे शामिल
पुलिस विभाग से SI आभास मिंज,अजय शर्मा वन विभाग से साहिश कपूर,अमर नाथ रजवाड़े, समिति अध्यक्ष मंगल दास,विकाश यादव,हिमाचल बंजारा, परमेश्वर दास,दीनानाथ यादव,मधु,शिवमंगल,कुंजल,से सुबरन रजवाड़े,जावेद खान,अंकित यादव,हरपाल सिंह, और भी सैकड़ों की संख्या में लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे..






