सौर ऊर्जा से रोशन हुआ संजय का घर

हर महीने हजारों रुपए की बचत से मिली राहत
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बिजली बिल से मिली मुक्ति
बलरामपुर 08 नवम्बर 2025/ प्रधानमंत्री की दूरदर्शी पहल प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अब लोग लाभ लेकर ऊर्जा दाता बन रहे हैं। पहले हर महीने 4 से 5 हजार रुपये तक का बिजली बिल भरने वाले श्री संजय कुमार गुप्ता अब योजना के लाभ से पूरी तरह ऊर्जा आत्मनिर्भर बन चुके हैं। जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम बूढ़ा बग़ीचा निवासी श्री संजय कुमार गुप्ता बताते है कि
घर की छत पर 03 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम लगाया गया है, जो अब उनके घर की पूरी बिजली जरूरतों को पूरा करता है।
जिससे आर्थिक बोझ भी कम हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले बिजली बिल चुकाना हर महीने एक बड़ी चुनौती बन जाती थी, कभी कभी तो बिल की राशि इतनी बढ़ जाती थी कि घरेलू खर्चों पर भी असर पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ने के बाद अब यह समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है। वे बताते हैं कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत आवेदन किया।
थोड़े ही समय में उनके घर पर सोलर पैनल स्थापित हो गया। उन्होंने बताया कि घर के सभी उपकरण सौर ऊर्जा से संचालित होते हैं और उन्हें बिजली बिल की कोई चिंता नहीं रहती। हर महीने लगभग 04 से 05 हजार रुपये की बचत से आर्थिक राहत मिली है सौर ऊर्जा से न केवल खर्च घटा है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है, जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता।जिले में अब तक कई परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं और सौर ऊर्जा से घर रोशन कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर प्रशासन सक्रिय रूप से कार्यरत है। जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड से ग्राम पंचायत स्तर तक नागरिकों को योजना की जानकारी दी जा रही है। साथ ही योजना के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।





