8 अक्टुबर 2025 को राज्य के दवा प्रतिनिधियों का केंद्रीय श्रमायुक्त कार्यालय विद्याधर नगर जयपुर के समक्ष धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

जयपुर । जयपुर में दवा प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटीव्ज़ एसोसियशन ऑफ इंडिया के आहवाँन पर विभिन्न लंबित मांगो को लेकर दिनांक 8 अक्टूबर को केंद्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय विद्याधर नगर जयपुर के समक्ष विशाल धरना एवं प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया

उक्त जानकारी देते हुए राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्ज़ यूनियन के प्रदेश महामंत्री कॉमरेड जितेंद्र कुंभज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य के सेंकडों दवा प्रतिनिधि प्रात: 11:30 बजे विद्याधर नगर जयपुर स्थित केंद्रीय श्रम आयुक्त कार्यालय के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। लंबे समय से दवा उद्योग मे दवा प्रतिनिधियों के लिये समान एवं वैधानिक सेवा शर्तें लागू करने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष 2017 से लंबित है जिस पर कोई प्रभावी एवं सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई जिसका दुष्प्रभाव दवा प्रतिनिधियों पर पड़ रहा है । केंद्र सरकार से मांग दोहराई है कि अविलंब त्रिपक्षीय समिति की मीटिंग बुलाकर दवा प्रतिनिधियों के लिये समान एवं वैधानिक सेवा शर्ते लागू की जायें।

राजस्थान राज्य मे केंद्र सरकार द्वारा पारित 4 श्रम संहिताओं के कानून लागू नही किये जाने , सेल्स प्रोमोशन एक्ट 1976 को और अधिक प्रभावी बनाने , सरकारी अस्पतालों व संस्थाओं में दवा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाने व ओढ्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 2 ( s ) मे संशोधन कर सेल्स प्रोमोशन एंप्लॉयीज को कामगार (Workman) का दर्जा दिये जाने आदि मांगे के लिये श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन केंद्रीय क्षेत्रीय श्रम कमिश्नर के जरिये दिया गया!
धरने को सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड भँवर सिंह शेखावत , वरिष्ठ नेता कॉमरेड रविंद्र शुक्ला व एफएमआरएआई के संयुक्त
महामंत्री जितेंद्र सिंह नरुका, प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड राकेश गालव और प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र कुंभज ने संबोधित किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रीतम सिंह, सुनील भाटी, गिरीश सक्सेना, दिनेश सोनी, सवाई दान चारण, विजय शर्मा,भूपसिंह नरुका, निर्लेप मिश्रा,विनोद गुप्ता, रमेश झाझरिया, इश्वर सिंह, टिंकू यादव, अश्वनी थापर, नवीन विष्ट, हरिभान सिंह, अमर चौधरी,सुनील गहलोत, संदीप यादव, राम सिंह शेखावत, महेश शर्मा, रणवीर सिंह, यशपाल सिंह, कीर्ति घीया, नीतू यादव, अनिल कटारा, विजय गौड, सुमित राय और नरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में दवा प्रतिनिधियों उपलब्ध थे!
जितेन्द्र कुम्भज
प्रदेश महामंत्री
RMSRU





