
चक्रधरपुर। सेरसा स्थित स्पोर्ट्स ऐरेना में डीआरएम तरुण हुरिया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सेरसा के सचिव तेजनारायण प्रसाद, वरिष्ठ खिलाड़ी एन उदय शंकर, आशिष रंजन, सोना, आरएम घोष सहित अन्य कई खिलाड़ी उपस्थित थे।
ध्वजारोहण के बाद, डीआरएम हुरिया ने ऐरेना के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना किया, जिसमें जिम, जिम्नास्टिक एरिया, बाक्सिंग कोर्ट आदि शामिल थे। मुआयने के बाद उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और ऐरेना में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव तेजनारायण प्रसाद ने यहां भविष्य में शामिल किए जाने वाले खेलों और उनके उपकरणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ऐरेना के विकास में और सुधार करने का आश्वासन दिया।