छत्तीसगढ़

ऋषि पंचमी पर हुआ सामूहिक पूजन: 62 जोड़ो ने किया सप्त ऋषियों का पूजन, पारिवारिक सुख समृद्धि की कामना

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में ऋषि पंचमी आयोजन समिति द्वारा 8 सितंबर रविवार को सामूहिक ऋषि पंचमी उद्यापन कार्यक्रम पेंड्रा नगर स्थित होटल रॉयल पैलेस भव्य रूप से संपन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में 62 जोड़ों द्वारा उद्यापन अनुष्ठान में शामिल हुए व पुन्य के भागी बने।

सामूहिक ऋषि पंचमी उद्यापन में शामिल होने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से उद्यापनकर्ता पहुंचे। पूजन कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे से प्रारभ हुआ जो दोपहर 1 बजे तक चला। जिसके पश्चात दोपहर 2 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। मातृशक्तियों की ओर से जाने-अनजाने में की गई त्रुटियों से मुक्ति पाने और दोष मुक्त होने के लिए ऋषियों का पूजन-हवन कर आरती भी की गई। कथावाचक पंडित श्री राधेश गौतम जी महाराज जयपुर के मार्गदर्शन में 06 विद्वान पंडितो द्वारा विधि-विधान से उद्यापन संपन्न कराया गया।

विदित हो कि इनके सानिध्य में पूर्व में पेंड्रा नगर में एकादशी उद्यापन सफलता पूर्वक आयोजित किया जा चुका है। आयोजन समिति के द्वारा सायं 6 बजे श्याम भजन का अयोजन किया गया। भजन में पहुंचे श्रदलुओ के लिए श्याम रसोई की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के आयोजक बिहारीलाल महलवाला और आनंद गोयनका ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button