शिक्षक विजय राव (व्याख्याता गणित) पर लगे आरोपों की निष्पक्ष और शीघ्र जांच के लिए विभागीय शिक्षक संघ मरवाही और मरवाही के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

गौरेला पेंड्रा मरवाही – जिले के हाई स्कूल बंशीलाल में पदस्थ शिक्षक विजय राय (गणित व्याख्याता) पर छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का संगीन आरोप लगा है । जिस सम्बन्ध में मरवाही के लोगों और कर्मचारी संघ ने थाना मरवाही में निष्पक्ष जांच हेतु आवेदन दिया है।

लोगो का मानना है इस तरह का कृत्य शिक्षक विजय राय नहीं कर सकते उन्हें सुनियोजित षडयंत्र द्वारा फसाया जा रहा है । स्वक्ष क्षवि रखने वाले शिक्षक जो पहले मरवाही हाई स्कूल में पदस्थ थे फिर कुछ वर्षों तक अपनी सेवा धोबहर हाई स्कूल में देने के पश्चात वर्तमान में हाई स्कूल बंशीलाल में अपनी सेवा दे रहे थे।
जो पढ़ाते समय किसी भी बच्चे से कभी भी दुर्व्यवहार नहीं किए जो सबको एक समानता की दृष्टि से देखने और शिक्षा देते थे उनके प्रति लोगों में संवेदना व्यक्त करना और निष्पक्ष जांच की मांग करना लाजमी है।
