भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामचरण पटेल से पार्टी के लोग और जनता नाखुश मंडल अध्यक्ष से हुआ था शिकायत आज पर्यंत कुछ नही
हम बात करते सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जहा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामचरण पटेल है ,जो हमेशा लोगो के विवादो में घिरे रहते हैं,और एक दूसरे को लड़ाने में जब से शासन सत्ता आया है नेता जी धमकी चमकी थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात हो या किसी को प्रताड़ित करने में नेता जी हमेशा आगे रहते हैं,किसी का भी शिकायत करके उसको डराया धमकाया जाता है,जो की ये नेता जी गृह ग्राम अमझर के निवासी हैं,और गांव में भी इनकी छवि धूमिल है,
गांव के किसानों ने नाम न छापने के शर्त में बताया कि जब वह पूर्व मंडी अध्यक्ष था तो धान को वही 10 _ 15 दिन रोकवा देता था धान सड़ जाता था ,उसके बाद घर वापस भेज देता था,साथ ही चेक में हस्ताक्षर भी नही करता था घुमा देता था ,मेरा कौन क्या करेगा बोलकर तब कुछ किसानों ने जाकर उनसे बड़े तेजतर्रार नेता जी अवगत कराया फिर जाकर उनको धान का चेक दिलवाया था ।और फिर अब इनका शासन सत्ता आने के बाद बौखलाए नेता बोलता है मैं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हु और सांसद लोग भी मेरे है मेरे साथ उनका खास उठना बैठना है,सभी मंत्री लोग मेरे है जो बोलूंगा वो होगा मुझे मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता मेरा मंत्रालय तक उठना बैठना है,
नेता जी की रही बात मजे की शासकीय जमीन में अपना घर बना लिया मंडी से लगे परिसर में और उनके परिवार वालो को भी बनवा दिया था साथ ही उनके परिवार वाले कई वर्षो के सरपंची चलाते आ रहे हैं जिसको लेकर भूमि का पट्टा बना लिया है,आज गांव में कुछ भी करने के लिए जगह नही है, वही स्कूल परिसर भी है जहा बच्चो को खेलने के लिए खेल मैदान तक नही है।पहले गांव में डरा धमका कर एक तरफ अपना राज चलाता था,जो की अब नही चल रहा है तो गांव और छेत्र के लोगो को कोर्ट कचहरी का चक्कर अपनी राजनीति पहुंच से लगवा देता है,2015 में तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर का शिकायत ,पंजीयक रायगढ़ के पास ,
उसके पश्चात अभी 2024 में तत्कालीन समिति प्रबंधक लाला राम पटेल का शिकायत पंजीयक बिलासपुर के पास करके पद से हटवाया ,पत्रकार को धमकी चमकी झुटी केश ने फसाने का चक्कर में आज पार्टी के कार्यकर्ता भी इनसे नाखुश हैं, लोग इनके साथ पार्टी से जुड़ने के लिए डरते हैं,जिसको लेकर गांव और छेत्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा समस्त परेशानियों को अवगत कराए मंडल सालार नवरंगपुर अध्यक्ष रवींद्र पटेल को इसकी खराब कार्यप्रणाली से नाराज होकर जनवरी 2024 के महीने में लिखित शिकायत दिए हुए थे,और पार्टी कार्यक्रताओ ने लिखा है ,
और बताया है की रामचरण पटेल ने 2015 में जिला पंचायत चुनाव में भी पार्टी के खिलाफ चुनाव में खड़े होकर चुनाव लडा था ।जो भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध है । 2018 विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी को छोड़कर , कांग्रेस पार्टी सहयोग में मुर्गा वितरण करवा रहा था।साथ 2019 लोक सभा चुनाव में वह अपने लोकसभा में कार्य नही किया दूसरे लोकसभा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहा था। साथ ही पार्टी के विरुद्ध 25 सदायता बुक भरने एवं कार्य करने से इंकार किया गया,जिसको मंडल अध्यक्ष को भरने को सौफ दिया था,
साथ ही अभी 2023_2024 में विधानसभा चुनाव प्रभारी का कार्य कर रहा था ,जिस्में महतारी वंदन योजना का फार्म भरा जा रहा था ,जिसमे पार्टी के द्वारा कार्य करने के लिए 10 रु का राशि दिया जा रहा था ,जो की वह राशि भी नेता जी डकार गए किसी कार्यकर्ता को एक रुपए भी नही दिए,साथ ही अयोध्या राम जी की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अक्षय तृतीया कलश में नेता जी सामिल नही हुआ,बल्कि भगवान का कार्यक्रम का बहिष्कार किया।साथ ही पार्टी के नेता ने बताया कि रामचरण पटेल पार्टी विरोधी कार्यकर्ता को सहकारी समिति अध्यक्ष न बनाये जाने का निवेदन किया था ,
साथ ही समस्त गांव के कार्यकर्ता ने यही भी लिखा है भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वासघात करने वाले किसी भी व्यक्ति को उचित पद पर न रखा जाएगा तत्काल पद मुक्त किया जाए । आज पर्यंत तक कई महीने बीत जाने के बाद संगठन जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया,जिससे लेकर कार्यकर्ताओं का मन विचलित हो रहा है,ऐसे लोग अगर पार्टी के शीर्ष पद पर रहेगा तो पार्टी की ओर हम सभी कार्यकर्ताओं का स्वच्छ छवि भी घुमिल हो रहा है।