कन्या छात्रावास – केडार में बच्चों को लोवर – टी शर्ट , कॉपी-पेन , सीस पेंसिल , कटर व शार्पनर वितरण किया गया

“नई अधिक्षिका मिलने से बच्चों में भारी उत्साह”
“निगरानी समिति के अध्यक्ष , प्राचार्य एवं शिक्षकों के हाथों वितरित हुआ”
लक्ष्मीनारायण लहरे
सारंगढ़। प्री मैट्रिक अनुसूचित जन जाति कन्या छात्रावास केडार के प्र.अधिक्षिका श्रीमती आर बी भारद्वाज ने संवेदनशील सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देशानुसार एवं संवेदनशील वेतन केंद्र प्रभारी विकास खंड सारंगढ़ के मार्गदर्शन में छात्रावास के निगरानी समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई सिदार , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विजय ठेठवार , व्याख्याता पुरुषोत्तम महिलाने
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केडार के प्रभारी प्रधान पाठक हेमंत कुमार साहू ,लिपिक शैलेंद्र रात्रे , पंच श्रीमती दुर्गा चौहान के आतिथ्य में छात्रावास की बालिकाओं को लोवर टी शर्ट ,कॉपी पेन , सीस पेंसिल , कटर व शार्पनर अतिथियों के हाथों वितरण किया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्य विजय ठेठवार जी ने छात्रावास की बालिकाओं को पढ़ाई लिखाई मन लगाकर करने के लिए प्रेरित किया। एवं सावधानी बरतने के लिए समझाया गया।
तथा अधिक्षिका की गंभीरता पूर्वक किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा छात्रावास की व्यवस्था में तेजी से परिवर्तन दिखाई दे रहा है तथा बच्चों के हित में सराहनीय कार्य कर रही है।व्याख्याता पुरुषोत्तम महिलाने ने भी बच्चों को छात्रावास की समस्त लाभ प्राप्त करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। छात्रावास की अधिक्षिका ने भी बच्चों को मार्गदर्शन किया एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।





