छत्तीसगढ़

गांजा तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर पंजाब राज्य के 05 तस्करों को गिरफ्तार किया

Advertisement
Advertisement

⏺️ होंडा जैज कार PB 13 AQ 1759 में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते महिला सहित कुल 05 आरोपियों को उपरकछार चौकी थाना तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
⏺️ आरोपियों के कब्जे से गांजा कुल 26 किलो 330 ग्राम कीमती 03 लाख रुपये एवं तस्करी में प्रयुक्त कार जप्त,
⏺️ आरोपीगण उक्त गांजा को संबलपुर से तस्करी कर पंजाब ले जा रहे थे,
⏺️ चौकी उपरकछार थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

आरोपियों के नाम:-
1. कपिल कुमार उम्र 26 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना (पंजाब)।
2. संदीप सिंह उम्र 27 साल निवासी रायपुरबेट थाना कुमकला जिला लुधियाना (पंजाब)।
3. राजेष कुमार उम्र 21 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना (पंजाब)।
4. कीरती देवी उम्र 24 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना (पंजाब)।
5. तान्या कुमार उम्र 19 साल निवासी गोविन्दगढ़ थाना गोविन्दगढ़ जिला लुधियाना (पंजाब)।

जप्ती:- मादक पदार्थ गांजा कुल 26 किलो 330 ग्राम कीमती 03 लाख रुपये एवं तस्करी में प्रयुक्त कार कीमती 04 लाख रू.।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह को आज दिनांक 10.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग होंडा जैज कार के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर ओड़िसा राज्य की ओर से बनडेगा लुलकीडीह के रास्ते उपरकछार नामनी चौक से होते हुये छत्तीसगढ़ होकर पंजाब की ओर जाने वाले हैं, वे रास्ते में हैं, इस सूचना पर तत्काल चौकी उपरकछार, थाना तपकरा से पुलिस टीम को मुखबीर के बतायेनुसार जगहों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वालें वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपरकछार बेरियर के पास नाकाबंदी के दौरान बनडेगा तरफ से आ रही होंडा जैज क्र. पी.बी. 13 ए.क्यू. 1759 को रोका गया, उक्त कार में 02 महिला एवं 03 पुरूष सवार थे, उनसे गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाशी ली गई, तलाशी दौरान उक्त वाहन की सीट के नीचे एवं डिक्की में छुपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल 26 किलो 330 ग्राम कीमती 03 लाख रुपये का मिलने पर उसे जप्त कर उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को फुलवाना संबलपुर (ओड़िसा) से तस्करी कर पंजाब राज्य विक्रय करने हेतु ले जाना बताये। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध चौकी उपरकछार थाना तपकरा में धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपीगण (1) कपिल कुमार उम्र 26 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना (2) संदीप सिंह उम्र 27 साल निवासी रायपुरबेट थाना कुमकला जिला लुधियाना (पंजाब) (3) राजेष कुमार उम्र 21 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना (पंजाब) (4) कीरती देवी उम्र 24 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना (पंजाब) (5) तान्या कुमार उम्र 19 साल निवासी गोविन्दगढ़ थाना गोविन्दगढ़ जिला लुधियाना (पंजाब) को आज दिनांक 10.10.2024 को गिरफ्तार कर विधिवत् आगामी कार्यवाही की जा रही है।

गांजा तस्करों द्वारा तस्करी के लिए महिलाओं को सम्मिलित किया जाता है क्योंकि पुलिस महिलाओं को ज्यादा शक नहीं करती है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उपरकछार स.उ.नि. रामनाथ राम, स.उ.नि. अनिल सिंह कामरे, प्र.आर. 27 सुधीर चंद तिग्गा, प्र.आर. 385 अजय लकड़ा, प्र.आर. 468 रिझन राम, प्र.प्र.आर. 254 सुषीला सिंह, म.आर. 724 बिरजिनिया, म.आर. मंजू यादव, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 487 अनंद भगत, आर. 54 नीलम साय, आर. 123 अविनाश लकड़ा, आर. 583 शिवषंकर राम, सै. 173 कुंवर राम लकड़ा, सै. 352 विष्णु राम, सै. 283 मुकेष साय इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “गिरफ्तार गांजा तस्करी के सभी 05 आरोपी पंजाब के हैं, इनका किसी क्रिमिनल गैंग से तो संबंध नहीं है इस संबंध में भी विस्तृत जांच की जा रही है। आप भी अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य के संबंध में तत्काल सूचना मुझे देवें। जशपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button