थाना तर्रेम एवं मिरतुर की कार्यवाही में कुल 04 माओवादी गिरफ्तार
थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत तोयानाला के पास IED विस्फोट की घटना में शामिल माओवादी जनमिलिशिया कमाण्डर गिरफ्तार
थाना तर्रेम, एसटीएफ, कोबरा 210, केरिपु 153, 168 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही
थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत विस्फोटक के साथ 03 माओवादी भूमकाल मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
डीआरजी और थाना मिरतुर की संयुक्त कार्यवाह
थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29/09/2024 को डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान माओवादियों के द्वारा लगाए गए IED को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट होने से घटना में 05 जवान घायल हो गये थे। दिनांक 07/10/2024 को थाना तर्रेम, एसटीएफ, कोबरा 210, केरिपु 153/ई, 168/डी की संयुक्त टीम द्वारा चिन्नागेलुर से घटना में शामिल पुसबाका आरपीसी अन्तर्गत जनमिलिशिया कमाण्डर आयतु ओयाम ऊर्फ मुन्ना आयतु पिता मंगलू ओयाम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोत्तागुड़ा बिटिलपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर को पकड़ा गया ।
थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत फुलादी के जंगलो में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं थाना मिरतुर का बल अभियान पर निकला था। अभियान के दौरान फुलादी और तड़केल के मध्य जंगल से 03 भूमकाल मिलिशिया सदस्यों को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया ।
1. सुखराम पोडियाम पिता स्व0 बदरू पोड़ियाम उम्र 32 वर्ष निवासी हकवा मुसीरपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
2. मनीराम इरपा ऊर्फ ताड़खूटा पिता स्व0मंगू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी हकवा पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
3. लछिन्दर पोड़ियाम ऊर्फ आयतू पिता स्व0बुधराम उम्र 35 वर्ष निवासी हकवा मुसीरपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
पकड़े गये मओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया । पकड़े गये माओवादी लम्बे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है ।
पकड़े गये उक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम एवं थाना मिरतुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।