छत्तीसगढ़रायगढ़

शासकीय मल्टीपरपज स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विज्ञान अनुसंधान यात्रा 2024 25 क्विज प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी के सहयोग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर के सौजन्य से जिला स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के विकासखंड अंबिकापुर, बतौली, लखनपुर, लुण्ड्रा, मैनपाट ,सीतापुर एवं उदयपुर के विज्ञान संकाय के कक्षा 11वीं के छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर सीतापुर विकासखंड से प्रियांशी जायसवाल, द्वितीय स्थान पर आर्ची गुप्ता, विकासखंड उदयपुर से काजल राजवाड़े एवं गीतिका तिवारी रही एवं तीसरे स्थान पर विकासखंड अंबिकापुर से स्पर्श सोनी एवं तनीषा ताम्रकार ने अपना स्थान बनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीपीओ रमेश सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की सलाह दी। एपीसी श्री रविशंकर पांडेय अंबिकापुर ने प्रतिभागियों को नए अनुसंधान, नई तकनीक, देश दुनिया के विज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में हो रही खोज के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

इस अवसर पर सरगुजा 30 के विद्वान शिक्षक श्री सतीश पांडे, श्री अमरदीप गुप्ता, श्रीमती नूतन सिंह, श्रीमती आस्था जायसवाल, और श्री नित्यानंद पाठक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम श्री सिरीश नंदे एवं श्री शैलेंद्र सिंह सेंगर के संचालन में संपन्न हुआ ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button