दानीकुंडी बंशीताल में एक रात में 03 आंगनबाड़ी केंद्र में हुई चोरियों के मामले में मरवाही पुलिस ने 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से ताला तोड़ने के रॉड सहित तीन नग सिलेंडर और 4 क्विंटल चावल की बोरियां बरामद
बीते 30 सितंबर और 01 अक्टूबर की दरम्यानी रात थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम दानीकुंडी के जरहाटोला, बंशीताल और दानीकुंडी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में एकसाथ चोरी होने की जानकारी मिली थी जिसमे 03 नग सिलेंडर और चावल की बोरियां चोरी हुई थी।
घटना की सूचना थाना मरवाही में दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को दर्ज कराई गई। जिसके बाद थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल और प्रधान आरक्षक दिलीप बंजारे ने तफ्तीश शुरू की जिस पर पूछताछ में घटना के आरोपियों के बारे में मुखबिरों और लोगों से पता चला जिसके बाद संदेह के आधार पर हिरासत में लेने पर सभी तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी मिल गई। सभी आरोपियों द्वारा संगठित होकर चोरी करने के लिए नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 भी विस्तारित की गई है और सभी से पृथक पृथक मेमोरेंडम और जप्ती भी की गई हैं। आरोपियों से कुल 3 नग सिलेंडर और 400 किलो चावल कुल जुमला कीमती 16 हजार रुपए बरामद किया गया है।