दत्तात्रेय दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों ने जिले प्रशासन के साथ जीपीएम जिले के सबसे बड़े मेले दत्तात्रेय दशहरा मेले स्थल का निरीक्षण किया एवं वहां की जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया
ताकि मेले को सफलता पूर्वक प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेले का सफल आयोजन किया जा सके sdm अमित बेक जी ने तहसीलदार अविनाश कुजुर जी एवं cmo नारायण साहू एवं राजस्व अमले के साथ सभी विभागों को निर्देशित किया की प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेले प्रांगण को पूरा साफ सफाई करवा कर लाइट पानी सब की व्यवस्था की जाए
पुलिस प्रशासन को भी लॉयन ऑर्डर मेंटेन रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात उन्होंने कही समिति के सदस्य में सर्वश्री वैभव तिवारी पुष्पेंद्र त्रिपाठी राकेश अग्रवाल मिश्रा सोनल जैन अशोक राजपूत आशीष गुप्ता प्रदीप जायसवाल पीयूष अग्रवाल इत्यादि सदस्य मौजूद थे