सरगुजा पुलिस द्वारा थानो मे लंबित जमानती वारंट, गिरफ़्तारी वारंट की तमिली हेतु चलाया गया अभियान
पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत कुल 83 गिरफ़्तारी वारंट एवं 23 स्थाई वारंट वारंट किया गया तमिल।
सार्वधिक वारंट तामिली में थाना सीतापुर अंतर्गत 15 गिरफ़्तारी वारंट एवं 05 स्थाई वारंट किया गया तामिल।
सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर रहेगा जारी।
सरगुजा पुलिस द्वारा थाना/चौकी मे लंबित गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तमिली हेतु वारंट तामीली टीम का गठन किया गया हैं, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल के दिशा निर्देशन में वारंट तामीली टीम कों जिले में लंबित अधिक से अधिक गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तामिली हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा 15 अगस्त से लेकर कल दिनांक तक कुल 12 दिनों के अंदर समस्त थाना/चौकियो से 83 गिरफ़्तारी वारंट एवं 23 स्थाई वारंट कुल 106 वारंटो की तामिली की गई हैं।
अभियान के तहत थाना कोतवाली द्वारा 09 गिरफ़्तारी वारंट एवं 06 स्थाई वारंट तमिल किया गया हैं, थाना गांधीनगर द्वारा 08 गिरफ़्तारी वारंट एवं 02 स्थाई वारंट तमिल किया गया, थाना मणीपुर द्वारा 06 गिरफ़्तारी वारंट एवं 01 स्थाई वारंट एवं थाना अजाक द्वारा 03 गिरफ़्तारी वारंट एवं 04 स्थाई वारंट, महिला थाना द्वारा 09 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया हैं, थाना लुन्ड्रा द्वारा 04 गिरफ़्तारी वारंट, थाना लखनपुर द्वारा 05 गिरफ़्तारी वारंट तमिल किया गया, थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 गिरफ़्तारी वारंट एवं 01 स्थाई वारंट तामिल किया गया, थाना बतौली द्वारा 05 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया हैं, थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 10 गिरफ़्तारी वारंट एवं 01 स्थाई वारंट तामिल किया गया हैं, थाना उदयपुर द्वारा 03 गिरफ़्तारी वारंट एवं 02 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया, थाना सीतापुर द्वारा 15 गिरफ़्तारी वारंट एवं 05 स्थाई वारंट तामिल किया गया, चौकी केदमा द्वारा 01 स्थाई वारंट तामिल किया गया हैं, चौकी रघुनाथपुर द्वारा 05 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत 83 गिरफ़्तारी वारंट एवं 23 स्थाई वारंट कुल 106 वारंट की तामिली 12 दिनों में की गई हैं, सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।