सरगुजा पुलिस द्वारा गुम नाबालिगो के मामलो मे लगातार कार्यवाही जारी
🔷 थाना गांधीनगर एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 01 नाबालिग सहित कुल 03 गुम इंसानों कों दस्तायाब कर परिजनों कों किया गया सुपुर्द।
🔷 सरगुजा पुलिस द्वारा गुम नाबालिगो / गुम इंसान के मामलो मे संवेदनशीलता के की जा रहे त्वरित कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा गुम इंसान संबंधी रिपोर्ट पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे दिनांक 01/10/24 कों प्रार्थी थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 30/09/24 कों प्रार्थी का नाबालिग लड़का घर से बिना कुछ बताये कही चला गया हैं, जो देर शाम रात तक वापस नही आया हैं, आस पास खोजने से नही मिल रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिग के मामले मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली मे गुम इंसान कायम कर मामले मे अपराध क्रमांक 672/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना एवं गुम इंसान पत्तासाजी गुम नाबालिग कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं, गुम नाबालिग के साथ इस दौरान किसी भी प्रकार की संज्ञेय अपराध घटित नही होना बताया गया हैं।
⏩ थाना गांधीनगर के पहले प्रकरण मे प्रार्थिया द्वारा दिनांक 28/09/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 28/09/24 कों प्रार्थिया की लड़की घर से बिना बताये कही चली गई हैं, आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, पुलिस टीम द्वारा गुम इंसान के मामले मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना गांधीनगर मे गुम इंसान क्रमांक 82/24 कायम कर जांच मे लिया गया, दौरान गुम इंसान पत्तासाजी गुम युवती कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं, गुम युवती के साथ इस दौरान किसी भी प्रकार की संज्ञेय अपराध घटित नही होना बताया गया हैं, थाना गांधीनगर के दूसरे मामले मे प्रार्थी द्वारा दिनांक 06/07/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया की पत्नी दिनांक 05/07/23 कों घर से बिना बताये कही चली गई थी, आस पास खोजने से नही मिल रही थी, पुलिस टीम द्वारा गुम इंसान के मामले मे संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए थाना गांधीनगर मे गुम इंसान क्रमांक 74/23 कायम कर जांच मे लिया गया, दौरान गुम इंसान पत्तासाजी गुम इंसान कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं, गुम इंसान के साथ इस दौरान किसी भी प्रकार की संज्ञेय अपराध घटित नही होना बताया गया हैं।
⏩ सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, महिला प्रधान आरक्षक अंजू भगत, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक रविन्द्र साहू शामिल रहे।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा गुमशुदगी के मामलो मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही की जाती हैं, साथ ही सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि ऐसे मामलो की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानो मे प्रदान करें जिससे मामलो मे त्वरित कार्यवाही की जा सके, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव तत्पर हैं।