छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार जिला में हिन्दूराष्ट की मांग गौ हत्या बढ़ते जनसंख्या बाहरी रोहंगिया मुसलमानो बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ सरकार पर जमकर बरसे शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव

Advertisement
Advertisement

खरसिया शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष पिंटू यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार से मांग किया कि भारत देश को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए!

हिंदू राष्ट्र सरकार को सिर्फ चुनावी दिनों में याद रहता है चुनाव जीतने के बाद सरकार हिंदू हित की बात को भूल जाती है वहीं रोहंगिया मुसलमान हमारे भारत देश व छत्तीसगढ़ राज्य में कैंसर की तरह फैल रहे हैं पूरे छत्तीसगढ़ को दीमक की तरह निकल रहे हैं जिसकी वजह से हमारे स्थानीय भाइयों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है!

सारे कंपनी कारखाने प्लांट में सिर्फ बाहरी आदमियों का बोलबाला है हमारे स्थानीय भाई यहां रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है सरकार से हमारा मांग है कि स्थानीय भाइयों को हर प्लांट में हर कंपनी में रोजगार दिया जाए और बाहरी आदमी को कम प्राथमिकता दिया जाए बाहरी आदमी जो आसानी से छत्तीसगढ़ राज्य में बस जा रहे हैं उन पर सरकार रोक लगाये व इनके आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक पासबुक जो आसानी से बन जा रहे हैं उन पर भी रोक लगे!

जनसंख्या कानून दो बच्चों से अधिक बच्चे पैदा करने वाले व्यक्तियों के सरकारी नौकरी उनसे छीन लिया जाए और उनसे जो भी सरकारी लाभ मिल रहा है जैसे राशन कार्ड आधार कार्ड गैस पेंशन इन सब पर रोक लगाया जाए !

गौ माता की हत्या करने वाले के ऊपर 302 का धारा लगाया जाए गौ तस्करी करने वाले के ऊपर कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाए!
शिवसेना अध्यक्ष ने आगे कहा कि जैसी महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार एकनाथ शिंदे ने गौ माता को राज्य माता राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया है वैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार भी गौ माता को राज्य माता की र दर्ज दी जाए यह हमारा सरकार से मांग है!

बलौदा बाजार जिला के गार्डन चौक में चौक में महा धरना प्रदर्शन शिव सैनिकों द्वारा दिया गया। धरना पश्चात महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन भी दिया गया।उक्त महा धरने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं मधुकर पांडे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष , महासचिव रेशम जागड़े , संतोष शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता राधा रमण पांडे प्रदेश कार्यकारी महा सचिव , राकेश श्रीवास्तव किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश उप प्रमुख धनंजय सिंह चौहान ,दिनेश ठाकुर एवं दिनेश ताम्रकार प्रदेश सचिव के अलावा प्रदेश के अन्य नेतागण धरना को संबोधित किए और धरने के प्रमुख मांगो पर प्रकाश डाला गया।

*प्रमुख 8 मुद्दे-:*●

जो निम्नलिखित हैं। (1) हिंदू राष्ट्र की मांग ,देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।(2) देश में नागरिक संहिता( u c c) लागू किया जाए।(3) देश में नागरिक संशोधन अधिनियम (C A A)2019 को पूरे देश में लागू किया जाए।(4) जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो बच्चों से ऊपर होने से उस परिवार का स्वास्थ्य स्कूल, राशन, गैस आदि में उनको सरकारी लाभ न दिया जाए इस आशय का कानून पारित किया जाए। (5) देश में हो रहे धर्मांतरण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
धर्मांतरण प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के प्रमुख शहरी जिलों में भी धर्मांतरण काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए।आदिवासी क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के प्रमुख शहरी जिलों में भी धर्मांतरण काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए।

(6)प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमान का घुसपैठ लगातार जारी है, उसे तत्काल रोका जाए । (7) प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल चाहे वह मस्जिद हो या मंदिर हो या अन्य धार्मिक स्थल हो जहां ध्वनि यंत्र का उपयोग किया जाता है।
उस ध्वनि यंत्र की मानक क्षमता सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार तय किया जाए साथ ही

धार्मिक स्थल किसी भी धर्म का हो उसका दुरुपयोग देश की एकता एवं अखंडता के विरुद्ध होने पर उक्त स्थल की तालाबंदी के साथ राज साथ किया जाए।
इस आशय का कानून पास किया जाए। (8) प्रदेश में हो रहे गौ तस्करी को पूरी तरह से बंद किया जाए।

एवं गौ हत्या करने वालों के ऊपर भारती दंड संहिता के धारा 302 अर्थात संशोधित अधिनियम भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार धारा 103 का मुकदमा दर्ज किया जाए। उक्त समस्त मुद्दों को लेकर धरना दिया गया। धरने में प्रभु वस्त्रकर संभाग उप प्रमुख, रायगढ़ जिला से विधानसभा अध्यक्ष पिंटू यादव दिलेश्वर विश्वकर्मा जांजगीर चांपा जिला प्रमुख , ईश्वर निषाद बलौदा बाजार जिला प्रमुख, सनत पटेल मुंगेली जिला प्रमुख, कमल सोनी नांदगांव जिला प्रमुख, आशीष परिंदा रायपुर जिला प्रमुख, हिमांशु शर्मा रायपुर जिला महासचिव, राकेश सोनकर युवा सेना रायपुर,संतोष कौशल, राधे खांडेकर , जमुना कश्यप, संजय पवार , यशवंत गोरख, मणि शंकर शर्मा, जिला वरिष्ठ सलाहकार, यशवंत साहू युवा सेना नीलमणि कौशिक, अशोक निषाद जिला उप प्रमुख, संगीता सोनी महिला सेना प्रदेश उप प्रमुख , द्वारिका वस्त्रकर , राजू साहू, परदेसी साहू, नवल देवांगन, श्यामू विश्वकर्मा, संतोष यादव, शत्रुघ्न धीवर,दीपक वस्त्राकार, जिला कार्यकारिणी सदस्य, कमलेश गुप्ता, दिलीप देवांगन, नगर उप प्रमुख, आशीष यादव, अशोक जाडीया नगर सचिव , शिव शंकर साहू , बलदेव श्रीवास , लव बघेल , राजेश लसकर ,महेश गागड़ा , उमेश साहू, कुलदीप सोनवानी ,प्रवीण कौशिक ,नकुल कैवर्त्त,अनिकेत खंडेकर,दुर्गेश सेन, रोमेश शर्मा,विकास सोनी,रमेश पटले,जय खरे, रजनीश वर्मा,शुभम गुप्ता,माधुरी शर्मा रश्मि साहू ,आदि शिव सैनिक हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button