छत्तीसगढ़बलरामपुर

सीएम को आईना भेंट करने जा रहे युवक कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, वीडियो

Advertisement
Advertisement

बलरामपुर ।  बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सड़कों की खराब हालत से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज तिवारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के राजपुर प्रवास के दौरान युवक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बिगड़ती कानून व्यवस्था सड़कों की बदहाली स्थिति बढ़ते अपराध और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री को आईना भेंट कर प्रदेश की सुस्त सरकार के कार्यप्रणाली का विरोध प्रदर्शन करने के लिए जिले भर के युवक कांग्रेस के साथियों को राजपुर में एकत्रित होने का आह्वान किया था जिस पर जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्र से युवा साथी राजपुर के लिए आ रहे थे परंतु प्रशासनिक दबाव की वजह से पुलिस द्वारा युवक कांग्रेस के साथियों शाहिद जिला छात्र संगठन उपाध्यक्ष रुपेश यादव सहित अन्य को घरों से उठा कर ले आया गया है और थाना चौकियों में बिठा लिया गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा है की यह रजक और भयावह स्थिति है प्रजातंत्र में प्रशासनिक बर्बरता का इससे घृणित नमूना और कुछ नहीं हो सकता, प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आदिवासियों की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है प्रदेश भर में वर्तमान स्थिति अति अराजक हो गई है शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन का भी जगह अगर प्रजातंत्र में भाजपा नहीं चाहती है तो फिर ऐसे में प्रजातंत्र की और नागरिकों अधिकारों के रक्षा की कल्पना कैसे की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button