छत्तीसगढ़
भाटापारा से बड़ी खबर — ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

रिपोर्टर – राज यदु, भाटापारा
भाटापारा। ग्राम खोलवा स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट के सामने बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक पर सवार चार युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।





