
थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से चोरी किया गया बुलेट वाहन किया गया बरामद।
पुलिस टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे की जा रही त्वरित कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुखदेव डनसेना साकिन निमोही डबरा थाना जांजगीर चापा हाल मुकाम लक्ष्मीपुर थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 08/01/25 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 05/01/25 के रात्रि 8:00 बजे से दिनांक 06/01/25 के रात्रि 8:00 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के किराया रूम से प्रार्थी के ग्रे कलर के बुलेट वाहन क्रमांक सीजी/15/डी वाय/ 9870 को चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 11/25 सदर धारा 331(4), 305 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्रे कलर का बुलेट मोटरसायकल बिना चाभी एवं बिना नंबर प्लेट के नमनाकला पावर हाउस साइड घूम रहा हैं जिस गाड़ी का पेट्रोल टंकी का लॉक भी टुटा हुआ हैं, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त हुलिया के संदेही कों नमनाकला पावर हाउस के पास से पकड़कर पूछताछ किया गया एवं मौक़े से संदेही के कब्जे मे रखे बुलेट वाहन के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर टाल मटोल करने लगा, पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक से उक्त मोटरसायकल के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक कों प्रार्थी के किराये के मकान से बुलेट मोटरसायकल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बुलेट मोटरसायकल जप्त किया गया, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, कुश सोनी अतुल शर्मा, अनिल सिंह एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अशोक यादव, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।