छत्तीसगढ़

डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने साइबर जागरूकता रथ को किया रवाना, साइबर सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील

Advertisement

सूरजपुर। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से लोगों को बचाव का संदेश देने के उद्देश्य से शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को सूरजपुर संयुक्त जिला कार्यालय से डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ थाना विश्रामपुर और भटगांव क्षेत्र सहित वहां स्थित बैंकों के सहयोग से जिलेभर में जनजागरूकता अभियान चलाएगा।



रथ को रवाना करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी से साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने चेतावनी दी कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं, ऐसे में जरा सी लापरवाही मेहनत की कमाई पर भारी पड़ सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी अपनाकर लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकते हैं। डिजिटल लेन-देन ने जीवन को आसान बनाया है, लेकिन इसके साथ ही चुनौतियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।”



इस अभियान के तहत वीडियो-ऑडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक, चलित थाना और स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित कर साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। रथ जिले के दूरस्थ इलाकों तक पहुंचकर अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को भी जागरूक करेगा।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।



कार्यक्रम में एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव सहित बैंक व पुलिस के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस पहल को सफल बनाने और साइबर सुरक्षा संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button