छत्तीसगढ़

मरवाही थाना क्षेत्र में दुर्गोत्स्व दौरान यातायात और सुरक्षा संबंधी विषयों पर समितियों संग की गई समीक्षा

Advertisement
Advertisement

सीसीटीवी लगवाने और डीजे संबंधी सुरक्षा निर्देशों के पालन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दुर्गा समितियों को किया जाएगा सम्मानित

आगामी नवरात्रि पर्व दौरान कई इलाकों में बड़े स्तर पर नवरात्रि उत्सव मनाया जाना है जिस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिला एसपी आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा अनुविभाग स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक यातायात व्यवस्था की समीक्षा करने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे द्वारा मरवाही थाना क्षेत्र के दुर्गा समितियां के सदस्यों को थाना तलब कर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

समीक्षा बैठक में नवरात्रि के पंडालों के निर्माण दौरान और लाइटिंग व्यवस्था के दौरान खुले कटे तारों पर ध्यान देने, पंडाल के प्रवेश द्वार और प्रतिमा के समीप सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल करवाने, वालंटियर नियुक्त करने, रात्रि में नवरात्रि के पंडाल में निगाह रखने हेतु पृथक से वॉलिंटियर की व्यवस्था करने, थाना प्रभारी एसडीओपी समेत समाधान हेल्पलाइन नंबर के पंपलेट चश्पा करने, डीजे का इस्तेमाल नहीं करने, भीड़ भाड़ वाले स्थानों के समीप वाहनों पर नियंत्रण हेतु पॉइंट ड्यूटी लगाने तथा आकस्मिक परिस्थितियों की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई इसके अनुरूप आगामी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की रणनीति तैयार की गई। ग्रामीण अंचलों में पुलिस बीट अधिकारी के माध्यम से उपरोक्त बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button