छत्तीसगढ़

मोर छत्तीसगढ़ के सोनहा माटी गीत का पद्मश्री अनुज शर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया विमोचन

मुन्ना महन्त ✍️

रायपुर:- छत्तीसगढ़ी गीत “मोर छत्तीसगढ़ के सोनहा माटी ” जो हमारी पारंपरिक बोली भाषा पर आधारित है। जिसके लेखक गायक संतोष चौहान और कंचन जोशी है एवम ख्याती फिल्म प्रोडकशन को भी  इस गीत और इस पर बने एल्बम का विमोचन तिल्दा नेवरा (रायपुर) में कार्यक्रम के दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और छत्तीसगढ के अभिनेता और धारसिवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा एवम केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा किया गया ।

इस गीत के विमोचन के बाद सांसद ने इस गीत की जमकर तारीफ की और कलाकारों की बधाई दी तो वहीं पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गायकों   की गीत दिल में उतरने वाले होते हैं। और मोर छत्तीसगढ़ के सोनहा माटी गीत तो हमे हमारी मिट्टी की याद दिलाती हैं । जो बेहद ही जरूरी है, उन्होंने इस गीत के लेखक गायक सन्तोष चौहान और गायिका कंचन जोशी निर्माता इंजीनीयार देवी प्रसाद साहू को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। वहीं बात करें इस गीत की तो विमोचन के बाद इस गीत में लगातार व्यूज बढ़ते जा रहे है।

वहीं गायक संतोष चौहान ने बताया कि वे जांजगीर चांपा जिले के ग्राम रोगदा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी मधुर आवाज और संगीतमय प्रतिभा से संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है संतोष चौहान जी को सम्मानित किया गया यह सम्मान उनकी संगीत यात्रा में एक महत्वपर्ण भूमिका रही?  संतोष जी कहा कि जिस किसी को भी प्रोग्राम कराना हो तो उनके निजी नंबर 8120072070 पर संपर्क कर सकते है|

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button