शहर में लगातार बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले के बीच जघन्य हत्याकांड की खबर से दहशत में शहरवासी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
राउरकेला में हुई जघन्य हत्याकांड़ ने शहर में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार राउरकेला के छेड़ कालोनी स्थित पेट्रोलपंप से कल्पतरू आश्रम की ओर जानेवाले मार्ग पर बीते बुधवार की संध्या दो युवकों द्वारा जीजा साले पर दौडा़ कर धारदार हथियार से हमला करने की घटना से शहर में दहशत फैल गई।
जीजा मोहम्मद साकीर के सर पर गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि साला मोहम्मद आमीर ने भाग कर अपनी जान बचाई, उसके गले पर गंभीर रूप से हमला हो चुका था जिसे पुलिस की सहायता से राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत जीजा का पंचनामा कर शव परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखा गया था।
मृतक मोहम्मद साकीर चक्रधरपुर का रहनेवाला है और वह अपने ससुराल मालगोदाम आया हुआ था। बुधवार की शाम अपने साले मोहम्मद आमीर के साथ मोटरसाइकिल से छेंड़ चाय पीने के लिए गया था तभी मौका देखकर दो युवको ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस उप महानिरीक्षक बृजेश कुमार राय, पुलिस महानिरिक्षक (पश्चिमी सीमा) नीति शेखर, स्थानीय अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अन्य अधीनस्थ पुलिसकर्मीयों के साथ घटना स्थल पर स्वान दस्ता के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी और कातिलों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दी है।
फिलहाल इस हत्याकांड़ के पीछे के कारण और हत्यारा का पता नहीं चल पाया है।