बंडामुंडा थाना के लिए गले की फांस बना केश नंबर 35/2021,डीआईजी से जाँच की मांग,
जाँच ना होने पर रीट की तैयारी
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला में स्थित राउरकेला पुलिस जिला अंतर्गत आनेवाले बंडामुंडा़ थाना इन दिनों चर्चा में है। कारण है इस थाना क्षेत्र में रहने वाली राजकुमारी चौधरी नामक एक महिला को अपने देवर के घर पर कब्जा दिलाने के लिए देवर को एक के बाद पाँच झूठे मुकदमें में फंसाया गया। इसपर आरोपी देवर ने भी उसपर हुए झूठे मुकदमें की जांच की मांग करते हुए डीआईजी बृजेश कुमार राय को पत्र लिखा ।और जाँच ना होने पर रीट में जा सकता है याचक।
जांच की मांग करते हुए याचक ने जांच क्यों होनी चाहिए इसके कारणों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि-
श्रीमान् के समक्ष निवेदन करने का कारण यह है, कि दिनांक 08-03-2021 को बंडा़मुंडा थाना में दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 35 / 2021 में बंडा़मुंडा थाना द्वारा मुझे झूठा ही फंसाया गया है। इसलिए निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की जाए।
1.राजकुमारी चौधरी पत्नी प्रेमलाल चौधरी ने अपने शिकायत पत्र के दूसरे पन्ने के अंतिम पैरा में यह लिखा है, ” कि अचानक शनिवार के दिन मेरा देवर शिवा चौधरी ने मुझे फोन किया कि, मैं और भैया घर आए हैं, आप भी आईए मैं वहां गई, वह लोग सभी पहले से वहां पर थे। अचानक बुधवार को मेरे दोनों देवर और मेरे पति मुझसे झगड़ा करने लगे और मेरे बेटे को अपने साथ लेकर भाग गए एवं मेरा जितना भी सोना और गहना था वह भी अपने साथ लेकर भाग गए पासबुक प्रिंट करने से पता चला कि उससे भी पैसा निकाला हुआ है जो पैसा मेरे बेटी का पेंशन का था।
2.राजकुमारी चौधरी ने दिनांक 20.9.2021 को प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 113/2021 के जांच अधिकारी सहायक निरीक्षक बी बारीक को यह बयान दिया है कि 8 महीना पहले उसने शंभू चौधरी और पति प्रेमलाल चौधरी के ऊपर केस की थी तब से उसका पति उत्तम बस्ती में रह रहा है जो प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 35 / 2021 है (सूचना का अधिकार के तहत बंडामुंडा़ थाना से दी गई सूचना के अनुसार)
3.पुतुल राय (राजकुमारी का बुलावा नाम) के फेसबुक अकाउंट में दिनांक 24 मई 2022, को एक पोस्ट की गई थी, जिसमें राजकुमारी चौधरी के बेटे का नाम बोबो, पता तिलका नगर, बंडा़मुंडा़ बताया गया है, जिसमें शिवा चौधरी और शंभू चौधरी पर यह आरोप लगाया गया है कि उन लोगों ने दिनांक 03/03/2024 को बच्चे को झूठ बोलकर भगाकर ले गए और उसका पति उसके साथ है।
4.राजकुमारी चौधरी द्वारा राउरकेला परिवार न्यायालय में दी गई I.A. के चौथे पैरा में यह कहा गया है कि “मेरे पति प्रेमलाल चौधरी दिनांक 03-03-2021 को तिलका नगर स्थित मेरे घर में आए और मेरे घर में न होने का फायदा उठाकर मेरी जानकारी के बगैर गैर कानूनी तरीके से बलपूर्वक मेरे नाबालिक बच्चे को ले गए, जो ग्राम-पखेरी चौराहा,पोस्ट अमारी बाजार, थाना भदावल, जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश, पिन 272155 में रह रहा है।
5.सहायक निरीक्षक दिपुन कुमार दलई द्वारा दिनांक 10-01-2023 को प्रस्तुत की गई जाँच रिपोर्ट के अनुसार हमारा पैतृक आवास बिहार में है।
6.पुलिस जांच रिपोर्ट पत्र संख्या 2045/HRPC , दिनांक 09-10-2023 के अनुसार मेरे स्वर्गीय पिता हुकुम चौधरी के केवल दो ही पुत्र हैं मैं और प्रेमलाल।
7.पुलिस जांच रिपोर्ट संख्या 766/ दिनांक 25-04- 2023 के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 35/2021 राजकुमारी चौधरी के पति प्रेमलाल चौधरी और दो देवर हर हर शंभू कुमार चौधरी, शिवा शंभू चौधरी के विरुद्ध दर्ज की गई है।
8.DR.NO. 1574/PS ,दिनांक 14-06-2024 में दी गई सूचना के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 35 /2021 दिनांक 08-03-2021 प्रेमलाल चौधरी और शंभू चौधरी के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी राजकुमारी चौधरी द्वारा बंडा़मुंडा़ थाना में दर्ज कराई गई है।
पूरा मामला देखा जाए तो राजकुमारी के बयान और पुलिस की जांच रिपोर्ट, बदलती रही है। इसमें भ्रष्टाचार साफ झलक रहा है। अब देखना यह है कि क्या याचक को न्याय मिलता है। बंडामुंडा़ थाना और राजकुमारी चौधरी पर डीआईजी क्या कार्यवाही करते है।