छत्तीसगढ़
राउरकेला में 8 किलो गांजा के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

राउरकेला । प्लांटसाइट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 किलो प्रतिबंधित गांजा के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस को रविवार सुबह विश्वसनीय सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे हैं। इसके बाद एसआई जी.एन. गार्डिया की अगुवाई में पुलिस टीम ने ईदगाह ग्राउंड के पास जनता निवास गली में दबिश दी।
मौके से नमिता संधा (45) और जाह्नबी बागरत्ती (42) को गिरफ्तार किया गया, जो बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के गांजा ले जा रही थीं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह गांजा प्लांटसाइट रोड, राउरकेला निवासी रबी डुंगुरी के निर्देश पर बेचने के लिए ले जा रही थीं, जिससे अवैध आर्थिक लाभ कमाया जा सके।
जप्त सामान:
08 किलो गांजा
एक रेडमी मोबाइल फोन
900 रुपये नकद





