भाजपा मण्डल सेमरा की कार्यशाला संपन्न

आज दिनांक को भाजपा मण्डल सेमरा की कार्यशाला आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म 2.0 विषय पर संपन्न हुई । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के पश्चात आरंभ हुई बैठक को संबोधित करते हुए सह प्रभारी जिला मंत्री बालकृष्ण अग्रवाल ने जीएसटी पर हुए संशोधन और उससे आम जनता को होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया ।

प्रभारी के रूप में शामिल हुए जिला उपाध्यक्ष नीरज जैन ने हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया व स्वदेशी हेतु संकल्प पत्र भरवाया ।
मण्डल के अध्यक्ष अजय तिवारी ने समस्त दिशा निर्देशों को बूथ व आम जनता तक पहुंचाए जाने हेतु आश्वस्त किया ।
आभार प्रदर्शन मण्डल के महामंत्री बरत पैकरा ने किया ।

इस कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष लूसन राठौर, जिला की मंत्री गंगोत्री राठौर, जनपद सदस्य संतोष राठौर, कार्यक्रम संयोजक अमन दुबे, सह संयोजक जितेश राठौर, मीडिया प्रभारी पवन दुबे,
मण्डल उपाध्यक्ष कलेश्वर मार्को, मण्डल मंत्री कुमार पैकरा, नारायण राठौर, अमोल पुरी, मिथलेश गुर्जर, हुकुमचंद यादव, मायाराम राठौर, मिथलेश सूर्यवंशी, अखिलेश पांडेय, दिल प्रसाद पैकरा, सुरेन्द्र राठौर, राजकुमार पैकरा, पंचराम मसराम, सुन्दर सिंह पैकरा, दुर्गेश राठौर, जय सिंह करसायल, मुकेश प्रसाद, शिवशंकर राठौर, महेश सारथी, राहुल राठौर, लखन पेंद्रो, भाजयुमो जिला मीडिया सह संयोजक रजनीश तिवारी आदि पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।





