संवेदनशील शासन आवासहीन परिवारों को पक्की छत देने के लिए है कृतसंकल्पित
पीएम जनमन योजना अंतर्गत पहाड़ी कोरवा श्रीमती आशा को मिला सपनों का आशियाना
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा सीधा लाभ
बलरामपुर 24 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लोगों को अपने खुद के पक्के मकान का सपना पूरा करने में मदद मिली है। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग बड़ी संख्या में निवासरत है। उनका भी सपना होता है कि खुद के पक्के मकान में अपने परिवार के साथ निश्ंिचत होकर जीवन-यापन करें। यह गरीब परिवार के लिए एक बड़ा सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिये व्यक्ति जी जान से मेहनत करता है। विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय आज भी शासन के सभी योजनाओं का लाभ पूरी तरह से नहीं ले पाते हैं क्योंकि जानकारी के आभाव में उन तक शासन की योजनाएं नहीं पहुंच पाती है।
इसलिए इन्हें हर योजना से लाभान्वित करने प्रधानमंत्री के मंशानुरूप जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के नेतृत्व में पीएम जनमन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से पीवीटीजी समुदाय में उनके घरों तक शासन की योजनाएं पहुंचायी जा रही है। पीएम जनमन योजना के तहत वर्ष 2023-24 में जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत अलखडीहा निवासी पहाड़ी कोरवा श्रीमती आशा को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृृत हुई।
श्रीमती आशा भी पक्के घर का सपना दिल में लिए जी रहीं थी। श्रीमती आशा की किस्मत रंग लाई जब उन्हें पक्के आवास की स्वीकृति मिली और अब उसे प्रधानमंत्री आवास योजना से खुद का पक्का घर मिल गया है। पक्का घर पाकर वे बेहद प्रसन्न हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन और संवेदनशील सरकार आवासहीन परिवारों को पक्की छत देने के लिए कृतसंकल्पित है। यह योजना न केवल लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर आवास भी प्रदान कर रही है। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में गरीब परिवारों को उनका खुद का पक्का मकान मिल रहा है।
पहाड़ी कोरवा श्रीमती आशा का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है। उन्होंने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय होने तथा जानकारी के आभाव में हमें शासन की सभी योजनाओं का पता नही चल पाता था। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत हमारे घर तक ही शासन की सभी योजनाएं पहुंच रही है। जिसके तहत श्रीमती आशा को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ। जो उनके लिए वरदान साबित हुई है।
उन्होंने पुराने दिनों की कठिनाइयों को याद करते हुए बताया कि पहले कच्चे मकान में रहना काफी तकलीफदायक था। मौसम के अनुसार विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता था, कभी छत टपकती थी तो कभी ठंड से रात भर नींद पूरी नहीं होती थी। अब पक्का मकान मिलने से उनकी ये समस्याएं दूर हो गई हैं। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत् प्रतिमाह 1 हजार रुपए भी मिलता है। श्रीमती आशा ने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभ पहुंचाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।