
बतौर मुख्य अतिथि दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया पुरस्कार वितरण
चक्रधरपुर। आदिवासी सरना समिति हाथिया की ओर से रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी रंगारंग संस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम 2024 का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रुप डांस एकल डांस एवं संगीत प्रतियोगिता में लगभग 35 टीमों ने भाग लिया। इस नृत्य प्रतियोगिता में चक्रधरपुर विधानसभा के अलावा जिला से टीम भी पहुंची थी।


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने हाथिया गांव में स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित चक्रधरपुर प्रखंड उप प्रमुख विनय प्रधान एवं झामुमो युवा नेता अमर बोदरा उपस्थित रहे। रंगारंग डांस प्रतियोगिता का विजेता इस प्रकार रहे।

पहला लवली डांस ग्रुप, सोनुआ- 4000 रुपया पुरस्कार राशि। दूसरा आरडीएस झिंकपानी-3000 रुपया। तीसरा-जमुदा नृत्य समूह ओडिशा-1000 रुपया एकल नृत्य में प्रथम गुडिया गगराई (मटीयाड़ीसाई) -1000/ दूसरा बालक (लुपुंगबेडा) -500/
