
बस्तर पुलिस के हिस्से आई बड़ी उपलब्धि –
दुबई जा रहा बस्तर और छत्तीसगढ़ का पैसा ।
करोड़ों के साइबर ठगी के मामले में 4 को गुजरात के सूरत से किया गया गिरफ्तार ।
सरगना की हुई पहचान, जो दुबई में छिपकर रह रहा है ।
बस्तर पुलिस जल्द जारी करेगी लुक आऊट सर्कुलर। ।
इनवेस्टमेंट के नाम पर 26 लाख रुपए की ठगी हुई थी। ।
मामले की तफ्तीश के लिए गुजरात पहुंची बस्तर पुलिस तो हुआ खुलासा ।
सरगना निखिल पंसारिया पर देश भर में दर्ज हैं ठगी के 40 से ज्यादा मामले .।
शलभ सिन्हा, बस्तर एसपी