छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान किया लॉन्च, 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा, थीम होगी स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता

Advertisement
Advertisement

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी जुड़े कार्यक्रम से, स्वच्छता की ली शपथ

02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अभियान के तहत स्वच्छता की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होंगे सम्मानित

इस पखवाड़े में स्वच्छता फूड फेस्ट, वृक्षारोपण, जनभागीदारी के साथ स्वच्छता, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर जैसी गतिविधियां वृहद स्तर पर होगी संपन्न

केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय  मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार 13 सितम्बर को राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान को लॉन्च किया। यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस वर्ष अभियान का थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता रखा गया है। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ई-सेवा केंद्र से जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्यक्रम से जुड़े जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, सदस्य  राजनाथ सिंह, अपर कलेक्टर सुनील नायक, विभिन्न एनजीओ से  गंगाराम सिंह, अंचल ओझा सहित जिले के अधिकारी, स्वच्छाग्राही दीदियां उपस्थित रहीं। इस अवसर पर स्वच्छाग्राही समूहों के संसाधनों को बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के सुझाव दिए।

अभियान के तहत होंगी विभिन्न गतिविधियां
अभियान के तहत 14 सितंबर को जिले में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पखवाड़ा का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा। 15 सितम्बर को जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में स्वच्छता परिचर्चा सह संवाद सहित एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत वृक्षारोपण किया जायेगा।

इसी तरह 17 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक जिले में पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन होगा जिसमें स्वच्छग्राही, सफाई मित्रों के स्वास्थ्य, उपचार और केंद्र, राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ जुड़ाव हेतु सिंगल विंडो स्वास्थ्य व कल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। 20 सितम्बर 2024 को हर ग्राम, पंचायत, से लेकर जनपद स्तर पर जीरो वेस्ट इवेन्ट 3 आर.आर.आर. पद्धति पर विशेष अभियान का आयोजन, स्वच्छता संदेश हेतु मुनादी तथा अभियान में व्यापक सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्वच्छता दौड़, साईकिल, बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार 27 सितम्बर 2024 को शासकीय, अशासकीय कार्यालयों व अन्य संस्थानों के आस-पास स्वच्छता गतिविधि तथा शालाओं में स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर, नारा लेखन, कविता लेखन प्रतियोगिता तथा क्वीज, जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

28 सितम्बर 2024 को स्कूल एवं आंगनबाड़ी में बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच हाथ धुलाई का प्रदर्शन तथा ज्यादा आवागमन वाले स्थानों पर वाल पेंटिग एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना तथा मुख्य स्थलों के आस-पास स्वच्छता आधारित सेल्फी प्वाईंट का निर्माण करते हुए, जनसमुदाय का अभियान से जोड़ा जायेगा।

इसी प्रकार 29 सितम्बर 2024 को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन युक्त ग्राम निर्माण के संबंध में किशोरी बालिकाएं व अन्य सक्रिय महिलों के साथ बैठकर स्वच्छता संवाद तथा जनपद परिक्षेत्र के सभी ग्राम व ग्राम पंचायतों के मॉडल श्रेणी में लाकर रिपार्टिंग शतप्रतिशत पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। 02 अक्टूबर 2024 को विशेष ग्राम सभा अंतर्गत स्वच्छता आधारित विभिन्न कार्यों, गतिविधियों को शामिल करते हुए प्रस्ताव पारित कराया जाना शामिल होगा। इस दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाते हुए स्वच्छता मतदान व शपथ के साथ इस सेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button