शव जिला मेडिकल कॉलेज के सामने रख परिजन और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लंबी कतार
कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मेडिकल कॉलेज के सामने मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जहां इस हादसे के बाद शव को जिला मेडिकल कॉलेज में रखवाया गया।
कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मेडिकल कॉलेज के सामने मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जहां इस हादसे के बाद शव को जिला मेडिकल कॉलेज में रखवाया गया। जहां मृतक के परिजनों किसकी सूचना दी गई बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शव को जिला मेडिकल कॉलेज परिसर के गेट के सामने रखकर चक्का जाम कर दिया जहां सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कथा लग गई वहीं कुछ समय के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में मरीज और उनके परिजनों को भी आने-जाने के लिए रोका गया देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस जाम में स्कूल बस और कई चार पहिया और दुपहिया वाहन फंस गए जिसमें लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण सड़क पर शव रखकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिए।