देश विदेश

सैनिक/अर्धसैनिक कल्याण विभाग में पूर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी को लेकर डॉ अभय सिंह यादव मंत्री जी से चंडीगढ़ सचिवालय में मुलाकात

पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में एलॉइंस आफ आल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेज वैलफेयर एसोसिएशन के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार के सिंचाई, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री श्री अभय सिंह यादव जी से सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

महासचिव रणबीर सिंह द्वारा प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 27 दिसम्बर 2016 को सैनिक कल्याण बोर्ड की नाम पट्टी बदल कर अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड कर दिया गया लेकिन साढ़े सात साल बीत जाने के बाद भी उपरोक्त कल्याण विभाग में पूर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी नहीं की गई तो सवाल उठता है कि बिना भागीदारी कल्याण कैसे सम्भव? कल्याण के नाम पर हजारों नहीं बल्कि लाखों पैरामिलिट्री जवानों व उनके परिवारों के साथ घोर अन्याय जैसा प्रतीत होता है।

ज्ञातव्य रहे कि उपरोक्त जिला स्तरीय कल्याण बोर्डों में सेना के रिटायर्ड कर्नल कप्तान, सुबेदार, हवलदार व अन्य रैंक धारी पदस्थ हैं जिनके पास अर्धसैनिक बलों का कोई रिकॉर्ड ही मौजूद नहीं। महासचिव के कहे अनुसार जिला स्तरीय कल्याण बोर्डों में अर्धसैनिकों की भागीदारी को लेकर कई बार प्रिंसिपल सेक्रेटरी व 3-4 बार पूर्व मंत्री श्री औमप्रकाश यादव जी व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से मुलाकात कर गुहार लगाई गई लेकिन परिणाम जीरो रहा।

वर्तमान में सिंचाई राज्य मंत्री मंत्री डॉ अभय सिंह यादव द्वारा सैनिक/अर्धसैनिक कल्याण विभाग का स्वतंत्र प्रभार संभालने पर शहीद परिवारों को मिलने वाली सम्मान राशि को 1 करोड़ रुपये कर दिया गया इस के लिए मन्त्री जी को साधूवाद दिया साथ ही मांग किए कि राज्य व जिला स्तर पर कार्यरत अर्धसैनिक कल्याण विभागों में रिटायर्ड पैरामिलिट्री जवानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि जिला स्तर पर सेवारत, सेवानिवृत्त, शहीद जवानों व उनके आश्रितों, विधवाओं, विरांगनाओं, अपंग सैनिकों, पुलिस पदक से सम्मानित विजेताओं का रिकॉर्ड अपटूडेट करने में पूर्व अर्धसैनिक सहायक सिद्ध होंगे और उनके कल्याण, पुनर्वास सम्बंधी मुद्दे हल हो सकेंगे। डॉ अभय सिंह यादव मंत्री जी ने पैरामिलिट्री जवानों द्वारा दी जा रही राष्ट्र सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाया कि कल्याण बोर्डों में भागीदारी के मामले की फाईल वित विभाग के पास लम्बित है हरियाणा सरकार जल्दी ही राज्य एवं जिला स्तरीय कल्याण बोर्डों में पुर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। माननीय मंत्री के साथ सचिवालय बैठक मे पूर्व एडीजी एचआर सिंह अलॉइंस अध्यक्ष, रणबीर सिंह महासचिव, श्री कली राम जी वीरता पदक विजेता व श्री सुरेश कुमार शामिल हुए।

रणबीर सिंह
महासचिव

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button