छत्तीसगढ़

अकिंत मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित अंकित मेमोरियल चित्रांकन व क्राप्ट प्रतियोगिता में सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत

ट्रस्ट के संस्थापक तथा समाज सेवी ए के पांडेय ने कहा अंकित के याद में जारी रहेगा यह प्रतियोगिता ,

प्रत्येक  व्यक्ति को एक पेड़ लगाने तथा उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का किया आह्वान 

चक्रधरपुर। अंकित मेमोरियल ट्रस्ट का द्वारा आयोजित अंकित मेमोरियल चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को प्भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंकित मेमोरियल ट्रस्ट चक्रधरपुर के संस्थापक ए के पांडेय, सरिता पांडे, चित्रांकन तथा क्राफ्ट प्रतियोगिता के संयोजक सह शिक्षक सुभाशिष चटर्जी उर्फ गजल,जे एल कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. नागेश्वर प्रधान,साहित्यकार तथा रेलवे राजभाषा विभाग के अधिकारी रणविजय कुमार, अनवर खान(अनवर चाचा) झिमली चटर्जी, समाज सेवी प्रशांती शाह उपस्थित इत्यादि के सानिध्य में विजेता उपविजेता तथा तीसरा और सांत्वना पुरस्कार पुरस्काप प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर अन्यों में  विजेता प्रतिभागियों में ग्रूप ए(क्लास केजी से नर्सरी तक)  प्रथम- अश्विन गौतम, द्वितीय-देवांशु मंडल, तृतीय- अंकिता बेहरा, सांत्वना पुरस्कार- तनिषा दास और जशराज चौधरी
ग्रूप बी (क्लास एक से तीसरी कक्षा तक) प्रथम- प्रिथा माझी, द्वितीय- सत्याश होता, तृतीय- अविश्का पूज्या, सांत्वना पुरस्कार- रियांशी और दिव्यांश महतो ग्रूप सी (क्लास 4वीं से 6वीं तक) प्रथम- अविंता पूज्या, द्वितीय- राहुल राय, तृतीय आरचिस साहू, सांत्वना पुरस्कार- देवांशी चटर्जी और सत्यम प्रधान।

ग्रूप डी (क्लास 7 वीं से 10वीं तक) प्रथम विकास तांती, द्वितीय पिंटू हाईबूरु, तृतीय प्रियांशी महतो, सांत्वना पुरस्कार-अरघा और मारिशा सिन्हा।

अंकित  मेमोरियल क्राफ्ट प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राएं
प्रथम पुरस्कार- आर्ची विश्वकर्मा, द्वितीय पल्लवी विश्वकर्मा, तृतीय समृद्धि सिंह और सांत्वना पुरस्कार-राकेश राज जायसवाल तथा पलक विश्वकर्मा।

इस अवसर पर शाम को अंकित मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक ए के पांडेय ,सरिता पांडे व जननायक समिति के स्दस्यों के साथ मिलकर स्टेशन के पास प्रभुजनों के  बीच भोजन व वस्त्र वितरण किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button