छत्तीसगढ़
मादक पदार्थ तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह पर करारा प्रहार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्यवाही 73 किलोग्राम गांजा कीमत7 लाख 35 हजार जप्त,

जिला गौरेला पेड्रा मरवाही पुलिस को नशा के अंतर्राज्यीय तस्करों के खिलाफ बडी कामयाबी मिली है,
दरअसल थाना गौरेला और साइबर सेल की ANTF ईकाई ने मुखबिर सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर उडीसा से गांजा लाकर मध्यप्रदेश के अनुपपूर के तस्करों द्वारा तस्करी कर रहे है, जिसका मुख्य सरगना उडीसा का व्यापारी है, गौरेला पुलिस एवं साइबर सेल के पूछताछ के अधार पर कार्रवाई की।
गौरेला पुलिस खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी कर सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया और विधिवत कार्यवाही करते हुए खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पांचो आरोपियों से 73 किलोग्राम गांजा बरामद कर पांचो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।
बाइट01 ओम चंदेल एसडीओपी