छत्तीसगढ़

जेसीआई एल्यूमिनी क्लब का मिड ईयर कांफ्रेंस, ग्रेजुएशन सेरेमनी  एवं इंस्टालेशन सेरेमनी संपन्न

Advertisement
Advertisement

जेसिआई इण्डिया की  अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई एल्यूमिनी क्लब जोन 9 की मिड ईयर कान्फ्रेंस,ग्रेजुएशन सेरेमनी  एवं इंस्टालेशन सेरेमनी होटल श्रेष्ठ रायगढ़ में संपन्न हुई । इस सेरेमनी में संस्था के सभी वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ आसपास के अलग-अलग चैप्टर से आए हुए जेसीआई के वरिष्ठ सदस्यों ने भी भाग लिया । जेसीआई अल्युमिनि क्लब संस्था के है वरिष्ठ सदस्यों का स्वतंत्र समूह है ।

गौरतलब है कि संस्था में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का अधिकृत रूप से किसी पद पर चयन नहीं किया जाता अतः संस्था द्वारा ही वरिष्ठ सदस्यों के अनुभवों का फायदा पाने के लिए स्वतंत्र रूप से एल्यूमिनी क्लब का गठन किया गया है । इसी क्लब की ग्रेजुएशन एवं इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन होटल श्रेष्ठ में विगत 1 सितंबर को किया गया था ।अपूर्वा गोयल के गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरुवात हुई । शपथ ग्रहण समारोह मे अजय अग्रवाल ने जोन चेयरमैन की शपथ ली एवं अपनी जोन 9 की जोन बोर्ड कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी चैन्नई से पधारें सम्मानीय नेशनल चेयरमैन अंबु सर थे  एवं अन्य अतिथी  पास्ट इन्टरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट ड़ॉ राम अवतार शर्मा सर, फाउंडर जोन प्रेसीडेंट विजय गुप्ता सर, पास्ट जोन प्रेसीडेंट नितिन ठक्कर सर, जोन प्रेसीडेंट अमन शुक्ला सर, IPZC पंकज जायसवाल सर, JAC जोन सचिव अनिल जैन सर, पास्ट फाइनेंस कमेटी मेम्बर मनीष शाह , संजय लोढा भैया, अमित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल,संजय अग्रवाल की कार्यकम मे उपस्थिति के कारण चार चांद लग गये। सम्मानित जॉन नाइन के पदाधिकारी की उपस्थिति सहित भुवनेश्वर, ब्रह्मपुर,अंगुल,

झारसुगुड़ा,रायगढ़,रायपुर ,बिलासपुर ,दुर्ग,नागपुर से 55 से भी अधिक डेलिगेटस JAC मिडकोन कार्यकम मे शामिल हुए।कार्यक्रम मे जोन के 9 पदाधिकारी मुकेश अग्रवाल,अनिल जैन,अर्पिता गुलहाने, राजीब स्कुनिया को बेस्ट जोन बोर्ड मेम्बर का अवार्ड से नवाजा गया है वही  अच्छे कार्य के लिये जयेश पोमल, अजय तिवारी, तनय शेखर, मनीष जयसवाल को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सभी ने प्रात: 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक गरिमामय माहौल में खूब मस्ती की एवं लजीज व्यंजनों के साथ-साथ गेम, संगीत,डाँस इत्यादि कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द लिया ।कार्यकम को सफल बनाने मे  कान्फ्रेस डायरेक्टर पंकज अग्रवाल, प्रोगाम कोर्डिनेटर सी ए नितेश अग्रवाल, होस्ट प्रेसीडेंट सी ए  विकास अग्रवाल, जोन बोर्ड मेम्बर मुकेश अग्रवाल,  विकास सिंघल, मानव अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल,प्रतिक अग्रवाल, आनन्द मोदी,मुकेश केड़िया,अविनाश बेरीवाल,विनय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दिपक अग्रवाल,मुकंद जैन,आशीष गुप्ता, सुमन दत्ता, तनय जैन का पूरा सहयोग रहा । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button