छत्तीसगढ़रायगढ़

ग्राम पंचायत मीनगांव के शासकीय उचित मूल्य दूकान से 3-4 माह का राशन नहीं मिलने पर एसडीएम से शिकायत

Advertisement
Advertisement
Advertisement

खरसिया  : खरसिया ग्राम पंचायत मीनगांव के शासकीय उचित मूल्य दूकान का संचालन ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा संचालित है। ग्राम पंचायत मीनगांव के शासकीय उचित मूल्य दूकान से हम आवेदकगण बताया कि मई माह से आज पर्यन्त तक का राशन सामाग्री नहीं दिया गया है। किन्तु प्रत्येक माह हितग्राहियों से अंगूठा लगवाया जा रहा है अंगूठा लगाते समय तौल के लिए चावल व शक्कर की जगह पर रेत बालू का तौल किया जाता है बोलने पर कहा जाता है कि यदि अंगूठा नहीं लगाते हो तो तुम्हारे नाम का राशन कार्ड कट जायेगा। फिर सब दिन राशन नहीं मिल पायेगा। इस बार अंगूठा लगा लो फिर माह से तुम्हें राशन सामाग्री मिल जायेगा कह कर धोखा-धड़ी करते आ रहा है। हम आवेदकगण सीधा-साधा है

उनके उक्त बातों में आकर अंगूठा लगा देते है।इस प्रकार से ग्राम मीनगांव के शासकीय उचित मूल्य दूकान के संचालक ग्राम सरंपच के द्वारा हमारे हितो का हनन किया जा रहा है जिससे हमें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में बहुत ही परेशानी हो रही है। उक्त तथ्य के संबंध में फूड इन्स्पेक्टर बनमाली यादव खरसिया के समक्ष हमारे द्वारा शिकायत की गई थी। उनके द्वारा मौका जांच भी किया गया और सही पाया था। फूड इन्स्पेक्टर के द्वारा कहा गया कि अंगूठा लगाना अनिवार्य है तुम लोग अंगूठा लगाओं मैं तुम्हें दो-चार दिन में राशन वितरण करा दूंगा। हमने उनके बातों को सही माना और अपना अंगूठा लगा दिया किन्तु आज पर्यन्त तक हमें कोई राशन सामाग्री नहीं मिली है।

जिसको लेकर हमने खरसिया एसडीएम को शिकायत की एसडीएम मैडम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आपको राशन मिलेगा फिर से हमारी बातों को दबाया जाएगा तो हम कलेक्टर जाकर शिकायत करेंगे जब तक हमें राशन नहीं मिलेंगे तब तक कलेक्टर कार्यालय में ही रहेंगे

इस संबंध में हमने एसडीएम मैडम से बातचीत की तो बताया कि राशन की समस्या लगातार आ रही है टीम गठित कर जांच के लिए भेजते हैं और तुरंत ही राशन वितरक को दूसरे जगह अटैच कर देते है इसके पहले शिकायत बरगढ़,पतरापाली,बोतल्दा से आया था उनका भी जांच चल रहा है और फिर से नया वितरक नोटिस जारी कर दिया गया है बरगढ़,पतरापाली,बोतल्दा,मीन गांव मे गांव के चावल वितरक समूह को दूसरे जगह अटैच कर दिया गया है और मीन गांव के शिकायत करता का बयान लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button