
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। दर्शक उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब अरमान-अभिरा से अपने प्यार का इजहार करेगा। नए प्रोमो के क्लिप में हमने देखने को मिलता है कि अभिरा की याद में रोहित पुरोहित उर्फ अरमान नशे में धुत हो जाता है। गर्विता साधवानी उर्फ रूही उसे इस हालत में देख परेशान हो जाती है। दोनों शादी करने जा रहे हैं, लेकिन अरमान का दिल अभी तक अभिरा पर अटका हुआ है। इसलिए आने वाला एपिसोड नशे में धुत अरमान हैरान कर देना वाला कदम उठाएगा।