झामुमो का साथ दें मईयां सम्मान योजना जारी रहेगी – जगत माझी ,
सोनुवा में झामुमो का चुनावी कार्यालय का प्रत्याशी जगत माझी ने किया उदघाटन
चक्रधरपुर। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने कहा है कि महिला सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना जारी रखने के लिए फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनानी हैं। जगत माझी शुक्रवार को सोनुवा मेन रोड में झामुमो का चुनावी कार्यालय उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं से कही।
उन्होंने कहा जब से राज्य की बागडोर हेमंत सोरेन के हाथों में आयी है राज्य के बुजुर्ग, महिला, युवा और छात्रों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। यही नहीं पूरे राज्य के साथ मनोहरपुर विस क्षेत्र में भी विकास की कई योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। मौके पर उपस्थित सांसद जोबा माझी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा एकजुट होकर प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में कार्य करें।
सांसद ने कहा हेमंत सोरेन सरकार योजनाओं की जानकारी लोगों को देते हुए जगत माझी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। इससे पूर्व प्रत्याशी जगत माझी ने कार्यकर्ताओं के नारों के बीच फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राहुल पुरती, राजद के विद्याधर दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन माझी, बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष अजीत माझी, हेमचंद महतो, डॉक्टर महतो, सागर महतो, नरसिंह मुंडा, यदुपति प्रधान, संजय प्रधान, आलोक प्रधान समेत काफी संख्या में झामुमो-कांग्रेस और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





