
रायगढ़ (छ.ग.) : स्थानीय निवासी सुब्रत अधिकारी ने थाना प्रभारी जुटमिल रायगढ़ को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपने वाहन, जिसका नंबर CG-24-K-2362 है, पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई तोड़-फोड़ की जानकारी दी। घटना गत रात्रि की है, जब सुब्रत ने अपना वाहन घर के पास खड़ा किया था। रात करीब 1:30 बजे उनके पड़ोसी मनोहर आर्चाय ने उन्हें सूचित किया कि अज्ञात लोगों ने उनके वाहन को नुकसान पहुंचाया है।
सुब्रत अधिकारी के अनुसार, वाहन के सामने के शीशे और अन्य हिस्सों पर पत्थर मारे गए थे। उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी तोड़-फोड़ करने वाले व्यक्तियों की पहचान नहीं की। सुब्रत का कहना है कि पिछले 4-5 वर्षों से वह वाहन को उक्त स्थान पर खड़ा करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक इस तरह की घटना नहीं घटी थी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में कुछ आपराधिक गतिविधियाँ जैसे शराब पीने और गांजे का सेवन करने के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने की संभावना बढ़ गई है।
शिकायत में सुब्रत अधिकारी ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि उनके वाहन पर हुई तोड़-फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिसपर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने कहा मामले की जल्द से जल्द जांच कर जल्द आरोप को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।