छत्तीसगढ़

आईजी सरगुजा रेंज ने जिला जशपुर का किए वार्षिक निरीक्षण

Advertisement
Advertisement
Advertisement

जशपुर रक्षित केन्द्र में परेड की सलामी दी गई व परेड का कराया गया मार्च पास्ट एवं स्काॅड ड्रिल,

परेड के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किये,

जशपुर रक्षित केंद्र के वाहन शाखा, आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा एवं पुलिस यूनिट बैंक का किए निरीक्षण,

रिकार्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को लगाई फटकार,

पुलिस दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों की सुनी गई गुजारिश, समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं का भी किया गया निरीक्षण किये निरीक्षण दौरान कार्यालयीन कार्य के रिकार्ड संधारण में त्रुटि पाये जाने पर मुख्य लिपिक सहित संबंधित प्रभारियों को लगाई फटकार।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 30.08.2024 को जिला जशपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र जशपुर में परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण दौरान आईजी महोदय द्वारा प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीयों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया। परेड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान आईजी महोदय द्वारा किट परेड निरीक्षण किया गया जिसमें कर्मचारियों को उन्हें प्राप्त किट सामाग्रियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किए।



रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का निरीक्षण के दौरान रिकार्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को लगाई फटकार।

 वार्षिक निरीक्षण दौरान रेंज आईजी द्वारा रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का विधिवत निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय वाहनों की अद्यतन स्तिथि, रख-रखाव एवं लाग-बुक सहित उनके दस्तावेजों का विस्तृत अवलोकन किए। अवलोकन दौरान रिकार्ड संधारण में त्रुटियां/कमियां पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र रिकार्ड संधारित करें। बीपी सहित अन्य मौजूद वाहनों को सही हालत में रखने हेतु रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को सख्त निर्देश दिए।

आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा एवं पुलिस यूनिट बैंक का निरीक्षण।

 रक्षित केंद्र के स्टोर शाखा में रखे सामग्रियों के रख-रखाव एवं सही समय पर जवानों को वितरण हेतु निर्देश दिए एवं अन्य उपयोगी उपकरणों को समय-समय पर मरम्मत कराने एवं मेंटेन रखने हेतु निर्देश दिए, साथ ही आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ सफाई व मेंटेन रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। रक्षित केंद्र में जवानों के वेलफेयर हेतु संचालित पुलिस यूनिट बैंक द्वारा अधिकारी/कर्मचारीयों को आवश्यकतानुसार समय समय पर लाभ पहुंचाने के संबंध में रक्षित निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए।


दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए सुनी गई उनकी समस्या।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे द्वारा रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए रेंज आईजी द्वारा उनके समस्याएं सुनी गई। जिस दौरान अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा दरबार में अपने स्थानांतरण, मेडिकल निकाल, आवास जैसे अपनी समस्याओं को पेश किया। उनके समस्या का निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। दरबार के दौरान रेंज आईजी द्वारा अपने उद्बोधन मे अधिकारी/कर्मचारियों को जनता के बीच संवेदनशील रहकर कार्य करने की नसीहत दी गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं का भी किया गया निरीक्षण किये निरीक्षण दौरान कार्यालयीन कार्य के रिकार्ड संधारण में त्रुटि पाये जाने पर मुख्य लिपिक सहित संबंधित प्रभारियों को लगाई फटकार।

सुरक्षित केन्द्र जशपुर में निरीक्षण उपरांत आईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रत्येक शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान कार्यालयीन रिकार्ड संधारण में खामियां/त्रुटियां पाये जाने पर मुख्य लिपिक सहित संबंधित प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देषित किये कि अविलंब खामियां/त्रुटियां को पूर्ण करते हुये अद्यतन रखें। 

    वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी बगीचा निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी, एसडीओपी पत्थलगांव डाॅं. ध्रुवेश जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. श्री भावेश समरथ, उप पुलिस अधीक्षक श्री भानूप्रताप चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविशंकर तिवारी सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं आईजी स्टेनो पुस्पेंद्र शर्मा, रीडर सुभाष ठाकुर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button