राजगांगपुर ट्रक मालिक संघ के नामांकन और चुनाव की तारीख घोषणा
राजगांगपुर : गुरुवार को राजगांगपुर ट्रक मालिक संघ के वर्ष 2024-25 के नामांकन और चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है उक्त चुनाव की घोषणा राजगांगपुर ट्रक मालिक संघ के चुनाव अधिकारी उपेन्द्र प्रधान द्वारा दी गई | गौरतलब है की सभी ऑफशियाल कार्य राजगांगपुर अंतर्गत रानिबंध स्थित ट्रक मालिक संघ के कार्यालय मे सम्पन्न की जाएगी जैसे ट्रक मालिक संघ के सदस्य टीओए कार्यालय जाकर सभी औपॉचारिक कार्य पूरी करेगे |
आपकों बता दे 27 अगस्त को नामांकन प्रपत्र जारी किए गए , 28 अगस्त को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है | 29 अगस्त को स्कूटनी व फोरम विड्रअ\निकासी/प्रत्याहार की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और अंतिम सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है जिसमे कुल 17 उम्मीदवार है चुनाव संबधित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है
आगामी 5 सितंबर 2024 गुरुवार को राजगांगपुर ट्रक मालिक संघ के वर्ष 2024-25 के चुनाव कराए जायेगे उक्त चुनाव कराने के लिए सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है और दोपहर 3 बजे मतगणना व गिनती का कार्य आरंभ की जाएगी और गिनती के बाद चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाएगी |