प्रभारी डीपीएम सुरजपुर डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की फर्जी डिग्री की जांच के लिए कलेक्टर सुरजपुर को दिया गया ज्ञापन

बैकुंठपुर के पार्षद संजय जायसवाल ने कलेक्टर सुरजपुर को पत्र सौंपा, डिग्री की जांच करवाने मांग की
प्रभारी डीपीएम सुरजपुर की सभी डिग्री है फर्जी यह है आरोप,जिस विश्वविद्यालय से है डिग्री वहां नियमित नहीं होती डिग्री संदर्भ की पढ़ाई,संजय जायसवाल
सुरजपुर।प्रभारी डीपीएम सुरजपुर डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं और यह मुश्किल उनकी डिग्री को लेकर बढ़ने वाली है जो उन्होंने प्रस्तुत कर स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रभारी डीपीएम का पद प्राप्त किया हुआ है वर्षों से और कोरिया सहित सुरजपुर जिले में वह लगातार कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि संजय जायसवाल बैकुंठपुर के पार्षद का आरोप है कि डॉक्टर प्रिंस जायसवाल जिस विश्वविद्यालय साबरमती से अपनी डिग्री प्राप्त होना बता रहे हैं पढ़ाई होना बता रहे हैं उस विश्वविद्यालय में उक्त संदर्भ की पढ़ाई नियमित होती ही नहीं है।
एम पी एच की जिस डिग्री को लेकर शिकायत हुई है उसको लेकर संजय जायसवाल का आरोप है कि कलेक्टर सुरजपुर से शिकायत करने पर डॉक्टर प्रिंस जायसवाल का कहना है कि उनकी डिग्री की जांच में डिग्री सही पाई गई है जबकि कलेक्टर के द्वारा डिग्री की जांच के लिए उसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय रायपुर भेजा गया है वहीं संजय जायसवाल का यह आरोप है कि इस बीच डाक्टर प्रिंस जायसवाल ने नई डिग्री एमबीए की लगा दी है वह भी फर्जी है जो सिक्किम मणिपाल विश्व विद्यालय से प्राप्त बताई जा रही है।
डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की डिग्री को लेकर संजय जायसवाल का यह भी आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2024 में शिकायत की थी जिसकी जांच चल रही थी वहीं इस बीच जिस एमबीए की डिग्री डॉक्टर प्रिंस जायसवाल पुनः विभाग में लगा रहे हैं वह उसी सत्र की डिग्री है जिस सत्र का उनका पीजी है और ऐसे में यह संभव ही नहीं की वह पीजी और एमबीए एकसाथ कर सकें।