गृह अतिचार कर लज्जा भंग करते हुए छेड़छाड़ कर हत्या करने के प्रयास के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी कों गिरफ्तार कर की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे के रॉड का हड़का किया गया जप्त
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी बसंत मिंज साकिन महेशपुर दरिमा द्वारा दिनांक 24/08/24 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी निजी कार्य से दिनांक 16/08/24 कों जिला बिलासपुर महमई गया हुआ था,
कि घटना दिनांक कों प्रार्थी के पत्नी एवं बच्चे खाना खाने के बाद पत्नी नये मकान में एवं बच्चे पुराने घर में सोने चले गए थे, इसी दौरान देर रात गाँव का पड़ोसी लक्ष्मण प्रसाद घर का बिजली तार खींचकर लाइट गोल कर दिया और गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए दरवाजा कों लात मारकर खोलते हुए प्रार्थी की पत्नी कों गलत नीयत से धर पकड़ करने लगा, प्रार्थी की पत्नी द्वारा विरोध करने पर दरवाजा में लगा लोहे के रॉड के हड़का से पत्नी कर सर माथा में गंभीर चोट कारित कर दिया हैं,
जिससे आहता मौक़े पर बेहोश हो गयी, आरोपी लक्ष्मण प्रसाद आहता कों मृत समझकर मौक़े से भाग गया हैं, भोर में आसपास के लोग आहता कों देखकर घटना की सूचना परिवार के लोगो कों दिए हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 117/24 धारा 109, 74, 332(बी), 296 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रह था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी लक्ष्मण प्रसाद की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम *लक्ष्मण प्रसाद उम्र 35 वर्ष साकिन महेशपुर थाना दरिमा जिला सरगुजा* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड हड़का जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक दिलसाय कुजूर, प्रधान आरक्षक नारायण चौधरी, आरक्षक संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल, दुर्गेश राजवाड़े, शरद राजवाड़े शामिल रहे।