छत्तीसगढ़

बिसरा पुलिस ने 240 किलोग्राम स्क्रैप लदे ऑटो को जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

बिसरा। बिसरा पुलिस ने ड़रईकेला और संतोषपुर अंचल में गश्ती एवं वाहन जांच के दौरान ड़रईकेला चौक पर एक संदिग्ध मालवाहक ऑटो रिक्शा (रजिस्ट्रेशन नंबर OD-14AC-2123) को रोककर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त वाहन लोहे के स्क्रैप से भरा हुआ था, जिसका शुद्ध वजन 240 किलोग्राम था। यह वाहन बिसरा चेक गेट की ओर से ड़रईकेला की ओर आ रहा था।


पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने बताया कि यह स्क्रैप बिसरा चेक गेट के पास रहने वाले मोहम्मद साहबाज का है, जो इसे अपने निजी लाभ के लिए मनोहरपुर में बेचने के उद्देश्य से भेज रहा था।


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बिसरा थाना कांड क्रमांक 136, दिनांक 10.04.2025, धारा 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
नाम: अजीम खान (35 वर्ष)
पिता का नाम: हसन खान
पता: सेक्टर-21, रहमत नगर, थाना- प्लांटसाइट, जिला- राउरकेला, सुंदरगढ़।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button