छत्तीसगढ़

जशपुर में बड़ा हादसा टला — ट्रैफिक पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर की बची जान

Advertisement

जशपुर जिले के काईकछार गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा होते-होते टल गया। एनएच 43 पर एक भारी ट्रक स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बचा ली गई।

📍 घटना का विवरण:
कोलकाता के हावड़ा से टावर लगाने का सामान लेकर अनूपपुर (मध्यप्रदेश) जा रहा ट्रक काईकछार के पास अचानक स्टेयरिंग जाम हो जाने से पलट गया। दुर्घटना के बाद चालक शाहबाज खान (उम्र 35 वर्ष) ट्रक के केबिन में फंसा रह गया। उसका एक पैर लोहे की सरिया में बुरी तरह दब गया था।

जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। तीन घंटे की मशक्कत, गैस कटर और ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला गया और प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर भेजा गया। बाद में उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

👥 रेस्क्यू टीम में शामिल रहे:

यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा

सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह

आरक्षक विकास टोप्पो

आरक्षक रवि कुमार राम

नगर सैनिक रवि डनसेना

ग्राम काईकछार के जागरूक ग्रामीण

📢 SSP की अपील:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि दुर्घटना के वक्त घायलों की मदद करने से पीछे न हटें। समय पर दी गई सहायता किसी की जान बचा सकती है। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस या नजदीकी अस्पताल को दें।

🎤 बुलेट पॉइंट में संक्षेप:

ट्रक कोलकाता से अनूपपुर जा रहा था, स्टेयरिंग जाम होने से हादसा

चालक ट्रक के केबिन में फंसा, पैर सरिया में दबा था

तीन घंटे की कोशिश के बाद सुरक्षित रेस्क्यू

ट्रैफिक पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से बची जान

SSP ने जनता से अपील की – “मदद करें, जिंदगी बचाएं”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button