छत्तीसगढ़
गरियाबंद : कन्या शाला की छात्राओं ने किया चक्काजाम, स्कूल मर्ज निरस्त करने की मांग

गरियाबंद। फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं ने शनिवार को फिंगेश्वर–महासमुंद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं की मांग है कि कन्या शाला को ठाकुर दलजंगन हाई स्कूल में मर्ज किए जाने के आदेश को रद्द किया जाए।
छात्राओं ने कहा कि वे बॉयज स्कूल में पढ़ाई नहीं करना चाहतीं। मर्ज आदेश जारी हुए तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है, इसके बावजूद छात्राएं नए स्कूल में जाने से इंकार कर रही हैं। उनका कहना है कि कन्या शाला में पढ़ाई करने पर ही वे सुरक्षित और सहज महसूस करती हैं।
चक्काजाम के चलते मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा। छात्राओं ने शासन-प्रशासन से जल्द निर्णय लेकर कन्या शाला को बहाल करने की मांग की है।





