छत्तीसगढ़

Sitapur maarpeet karwai : सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाठी-डंडे से मारपीट करने वाले 13 आरोपी एक साथ गिरफ्तार

Advertisement

Sitapur maarpeet karwai : लाठी-डंडे से हमला, आरोपी गैंग ने पुराने विवाद का लिया बदला |

सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में Sitapur maarpeet karwai के दौरान लाठी-डंडों से की गई मारपीट की घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया। उरांवपारा क्षेत्र में पुराने विवाद का बदला लेने के इरादे से एक गैंग ने अचानक हमला बोला और पीड़ित पक्ष के साथ जमकर हाथापाई की।

Sitapur maarpeet karwai : पुलिस की तेज़ कार्रवाई, 13 आरोपी एक साथ गिरफ्तार |

घटना की सूचना मिलते ही Sarguja Police हरकत में आई और थाना सीतापुर तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 13 आरोपियों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने माहौल को नियंत्रण में लाने में अहम भूमिका निभाई।

Sitapur maarpeet karwai : बरामद हुई मोटरसाइकिल, लाठी-डंडे और कई सामान |

पुलिस ने आरोपियों से मारपीट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, लाठी-डंडा और अन्य सामान बरामद किए हैं। जांच टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को सुरक्षित किया। यह बरामदगी SCST Act case के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

Sitapur maarpeet karwai : BNS और SC/ST Act की धाराओं में गंभीर अपराध दर्ज |

पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है, जिसमें BNS की कई धाराओं के अलावा SC/ST Act के गंभीर प्रावधान भी लागू किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना में शामिल हर आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur maarpeet karwai : न्यायिक रिमांड पर भेजे गए सभी आरोपी |

जांच के अनुसार यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था। पुलिस ने सभी 13 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। Cyber Cell Action के तहत डिजिटल एविडेंस भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की पूर्ण सच्चाई सामने आ सके।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button