अवैध शराब पर कार्रवाई के दौरान विवाद: आबकारी टीम पर ग्रामीणों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

लखनपुर क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांवों में दबिश के दौरान मचा हड़कंप, मीडिया पहुंची तो भागने लगे अधिकारी
सरगुजा, लखनपुर
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल गांवों में अवैध महुआ शराब के खिलाफ पहुंची आबकारी विभाग की टीम खुद विवादों में घिर गई है।
ग्राम सेलरा, देव, भूडू और लब्जी में ग्रामीणों ने आबकारी कर्मचारियों पर अवैध वसूली और घर में जबरन घुसने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
17 जुलाई की दोपहर जब आबकारी विभाग की टीम इन गांवों में छापेमारी करने पहुंची, उस समय अधिकांश ग्रामीण खेतों में कृषि कार्य में व्यस्त थे। इसी बीच टीम ने गांव के कई घरों में जबरन घुसकर अवैध महुआ शराब की तलाशी ली।
ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी कर्मचारियों ने दबाव बनाकर वसूली की और कार्रवाई की धमकी दी।
मीडिया पहुंची तो बदले हालात, गोलमोल जवाब देकर भागे अधिकारी
इस पूरी कार्रवाई की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय मीडिया को दी, जिसके बाद पत्रकारों की टीम मौके पर पहुंची। मीडिया की उपस्थिति देखते ही आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वहां से निकलने लगे।
पत्रकारों द्वारा पूछताछ करने पर अधिकारियों ने गोलमोल जवाब दिया और कोई भी स्पष्ट जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने जताई नाराजगी
घटना के बाद लखनपुर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। आदिवासी समुदाय से जुड़े कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि आदिवासी संस्कृति में महुआ का एक खास स्थान है, जिसे पूरी तरह अवैध ठहराना और उसके नाम पर वसूली करना निंदनीय है।